खटीमा ट्रेन से कट कर अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया
खटीमा -क्षेत्र के खटीमा-पीलीभीत रेलवे लाइन में बरी अंजनिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।इसकी सूचना पुलिस द्वारा आसपास के थानों को भेजी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात से आठ के बीच बरी अंजनिया के पास रेलवे फाटक पर करीब 35-40 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। सूचना मिलने पर सत्रहमील पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई ललित बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।वही मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक नंगे पांव था और उसने पीली टीशर्ट पहनी थी। आसपास के थानों को सूचना भेज दी है। शाम तक शिनाख्त के प्रयास जारी थे। मृतक की जेब से कोई कागजात नहीं मिले।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa