World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे जनता के द्वार जन समस्याओं का कराया समाधान

बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे जनता के द्वार जन समस्याओं का कराया समाधान

खटीमा- बीजेपी प्रदेश कार्यकारी सदस्य रामु जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश है कि जनता को अपनी छोटी छोटी समस्याओं के लिये अधिकारियों के चक्कर नही लगाने पड़े इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं निराकरण करवाया जा रहा है। उसी परिप्रेक्ष्य में आज उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा खटीमा नगर के बग्गा कॉलोनी ,बेकरी गली, महर्षि विद्या मंदिर, गायत्री हॉस्पिटल वाली गली मैं लोगों की समस्याएं सुनी एवं विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने विद्युत पोलों की व्यवस्था करने विद्युत लाइट की व्यवस्था करने के लिये एवं सफाई व्यवस्था से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता का निराकरण कराया।

उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल चुनावों में जनता के बीच जाकर उनको बरगलाने का काम करते हैं और चुनाव जीत जाने के बाद जनता से अपना संवाद खत्म कर देते हैं। परंतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव के नतीजे जो भी है जनता से अपना संबंधित से बनाए रखते हैं और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करते हैं ।मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर खटीमा एवं नानकमत्ता विधानसभा की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाने का प्रयास किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अभूतपूर्व विकास कार्य का रोड मैप तैयार किया जा चुका है।

नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी  महामंत्री मनोज बधावा, तनुजा  बिष्ट , मंजू नेगी झनकट मंडल के महामंत्री सूरज धामी ,मोहनी देवी ,दीपा देवी हेमा देवी, प्रेम सिंह मेहरा, कुंदन सिंह मेहरा, गोविंद धामी, बसंती अधिकारी ,कौशल्या धामी , आशा धामी, प्रेमा पोखरिया, ममता धामी, कविता दानू, नीमा महर ,चंद्रावती खोलिया, हेमा राणा, बसंती धामी, उषा चंद, जितेंद्र सिंह, राघव यादव, हरिशंकर, के पी सिंह, संतोष शर्मा,कुंदन सिंह महर, कारण यादव ,पूनम गुप्त, जानकी खोलिया ,सनी जिंदल ,विनोद कुमार ,प्रेम सिंह ,नंदन सिंह कन्याल, अनिल जोशी, राम भंडारी ,गगन धामी ,जीतू विश्वकर्मा, हैप्पी जाटव ,कोशल्या देवी, आदि नगर वासी उपस्थित थे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]