निर्माणाधीन पानी टंकी से हुई चोरी के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।
खटीमा। कुआंखेड़ा में निर्माणाधीन नलकूप की पानी टंकी से चोरी हुए नट, बोल्ट और वाशर के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ग्राम कुआंखेड़ा निवासी नब्बी अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 31 जुलाई की देर शाम कुआंखेड़ा में निर्माणाधीन पानी की टंकी से अज्ञात चोरों ने टंकी निर्माण सामग्री नट, बोल्ट और वाशर चोरी कर लिए गए है। जिसका वजन लगभग एक क्विंटल और कीमत बीस हजार रूपये है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 454, 380 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ वीर सिंह के निर्देशन में चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। एसआई पंकज सिंह महर के नेतृत्व में टीम ने आरोपी पकंज राणा और पुष्पेंद्र सिंह निवासी कुआंखेड़ा को सोमवार को गांव से चोरी किए गए नट, बोल्ट और वाशर के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया है। संवाद
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa