संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव घर से हुआ बरामद।प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे
खटीमा। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर से ही बरामद हुआ। प्रतापपुर निवासी 30 वर्षीय नकुल मण्डल भुडिया निवासी जसविन्दर सिंह के फार्म पर काम करता था और परिवार सहित फार्म पर ही बने कमरे में रहता था। गुरूवार देर शाम काम खत्म कर वह अपने कमरे में सोने चला गया। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर उसकी पत्नी ने फार्म स्वामी को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में फार्म मालिक व परिजन उसे लेकर उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सुनीता, 10 वर्षीय पुत्र अनुज, 3 वर्षीय पुत्री अंशिका को रोता बिलखता छोड़ गये। मृतक तीन भाईओं मंे सबसे छोटा था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों कोे सौंप दिया।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa