World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखंड– इस स्कूल में शिक्षक छात्राओं को क्लास रूम से बाहर मैदान में लाये तो छात्राएं अचानक चीखने चिल्लाने लगी। एक के बाद एक बेहोश हुई 10 छात्राएं, मचा हड़कंप..

उत्तराखंड– इस स्कूल में शिक्षक छात्राओं को क्लास रूम से बाहर मैदान में लाये तो छात्राएं अचानक चीखने चिल्लाने लगी। एक के बाद एक बेहोश हुई 10 छात्राएं, मचा हड़कंप..

एक सप्ताह बाद बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन यहां स्कूल के नए भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्रा बेहोश होने लगीं। मामला उत्तरकाशी जिले में धौंतरी उपतहसील के राजकीय इंटर कॉलेज कमद का है। जहां स्कूल के नए भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्रा बेहोश होने लगीं। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी एक दो बच्चे बेहोश हुए थे। लेकिन स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की चिंता उस समय बढ़ गई। ज़ब एक साथ कक्षा में 10 बालिकाएं बेहोश हो गई।


शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्राओं को बाहर निकाला और मैदान में लाया तो वह चीखने चिल्लाने लगी। एक अभिभावक ने बताया कि सभी बीमार छात्राओं को अभिभावक देव पश्वा के पास ले गए हैं। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर समाधान की मांग की है। आपको बता दें इससे पहले उत्तराखंड के चंपावत जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां चंपावत जिला मुख्यालय से 93 किमी दूर स्थित जीआईसी रमक में कुछ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी। करीब 39 छात्राएं ऐसी हरकतें कर रही हैं। अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे थे, जबकि शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया बताया।हिस्टीरिया आमतौर पर मनोविकार या मनोवैज्ञानिक समस्या है। इसमें कई बार किसी एक व्यक्ति की असामान्य हरकत की साथ के अन्य लोग नकल करते हैं। इसमें व्यक्ति भीतर ही भीतर घुट रहा होता है और अपना दर्द किसी को बता नहीं पाता। पहाड़ में ऐसे मामलों में ज्यादातर देव डांगर और झाड़फूंक का सहारा लिया जाता है। ऐसे मरीज दूसरे को झूमते देखते हैं, तो वे भी उसकी नकल करने लगते हैं। मोटे तौर पर इसे ही मास हिस्टीरिया कहते हैं। ये समस्या ज्यादातर कम पढ़ी लिखी या मन की बात को न कह पाने की वजह से सामने आती है। इनके लक्षण जैसे पेट या सिर दर्द, बालों को नोंचना, हाथ पांव पटकना, इधर-उधर भागना, रोना, चिल्लाना, गुस्सा करना, उदास रहना, थोड़ी देर के लिए बेहोश होकर अकड़ जाना, भूख और नींद में कमी आना।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]