World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

पर्यटकों की कार गिरी खाई में ,02 लोगों की मौके पर मौत,05 घायलों को SDRF ने किया रेस्क्यू। गाड़ी में सवार एक ही परिवार के 7 लोग।

पर्यटकों की कार गिरी खाई में ,02 लोगों की मौके पर मौत,05 घायलों को SDRF ने किया रेस्क्यू। गाड़ी में सवार एक ही परिवार के 7 लोग।

 

नैनीताल: कालाढूंगी रोड़ में प्रिया बैंड के पास रविवार देर रात पर्यटकों की एक गाड़ी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई .इस दुःखत हादसे में सेलेरियो कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.. जबकि बुरी तरह घायल हुए 05 लोगों को समय रहते SDRF बचाव दल ने खाई से भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 7 लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नैनीताल घूमने के लिए आए हुए थे।

SDRF के अनुसार इस हादसें की सूचना में मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर बचाव दल द्वारा पहले बमुश्किल खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई गई. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त सेलेरियो कार से 05 घायलों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया.हालांकि इस दुर्घटना में पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी,ऐसे में दोनों शवों को भी कड़ी मशक्कत से खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया..हादसें का शिकार हुए वाहन में 07 लोग सवार थे,जो एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं. जानकारी करने पर पता चला की श्रीवास्तव परिवार यह लोग गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) से नैनीताल घूमने आये हुए थे.

मृतकों के नाम :-

1) राहुल श्रीवास्तव, पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 27 वर्ष, निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश .

2) राजीव श्रीवास्तव, पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त.

घायलों का विवरण

1)आकाश ,आयु 22 वर्ष पुत्र अरविंद श्रीवास्तव निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश

2) प्रेमचन्द श्रीवास्तव, पुत्र दशरथराज श्रीवास्तव, आयु 52 वर्ष निवासी उपरोक्त..

3) अरुणा श्रीवास्तव, पत्नी प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 50 वर्ष, निवासी उपरोक्त.

4) शालू श्रीवास्तव, पत्नी राहुल श्रीवास्तव, आयु 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त.

5) मिष्टी पुत्री राहुल श्रीवास्तव, आयु ढाई वर्ष, निवासी उपरोक्त

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]