मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा के तत्वावधान में हरेला पर्व पर हुआ ” बगिया काव्य पाठ ” का आयोजन एवं पौधारोपण। आंचलिक भाषा एवं बोलियों के काव्य पाठ से साहित्य की धूम।
हरेला पर्व पर हुआ बगिया काव्य पाठ का आयोजन एवं पौधारोपण
मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा के तत्वावधान में राणा प्रताप इंटर कॉलेज में सभागार में हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर आंचलिक भाषा एवं बोलियों के काव्य पाठ पर आधारित “बगिया” कार्यक्रम के तृतीय संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कवि और कवयित्रियों ने अपनी अपनी आंचलिक बोलियों एवं भाषाओं पर आधारित अपनी अपनी कविताओं सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था सचिव श्री पूरन बिष्ट ने संस्था का परिचय एवं कविगणों के स्वागत संबोधन से किया।
काव्यपाठ सत्र में भोजपुरी में श्री महेन्द्र प्रताप पांडेय “नंद”, श्री राम रतन यादव, श्रीमती नीलिमा पांडेय “नीलिमा”, कुमाऊँनी में श्रीमती हेमा जोशी “परू”, श्रीमती दया भट्ट, श्रीमती तुलसी बिष्ट, श्रीमती बसंती सामंत, श्रीमती दया भट्ट,श्रीमती शान्ति सिंह , श्री रवि पांडेय “पपीहा”, श्री नक्षत्र पांडेय, श्री मोहन बिष्ट, श्री भुवन पांडेय
गढ़वाली में श्री ताजबर खत्री
राजस्थानी में श्रीमती राधा तिवारी “राधे गोपाल”
हिन्दी में श्री रूप चंद्र शास्त्री “मयंक”, कन्नौजी/अवधी में श्री रावेंद्रकुमार “रवि”
थरुवाटी में “डॉ राज सक्सेना, श्री केवल राणा,नंदू बेख़बर,प्रीति राणा ,अंजलि राणा ,
उर्दू में एडवोकेट इलियास सिद्दीक़ी एवं एडवोकेट शहाना क़ुरैशी ने अपनी अपनी रचनाओं का मधुर स्वर में काव्य पाठ किया ।
काव्य पाठ के उपरान्त सभी कवियों एवं संस्था के सदस्यों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री त्रिलोचन जोशी ने किया। कार्यक्रम का समापन संस्था के सदस्य डॉ प्रशांत जोशी ने हरेला पर्व के धार्मिक सामाजिक ,आर्थिक महत्व के बारे में बताते हुए “बगिया” जैसे कार्यक्रमों के उद्देश्य और उपादेयता को बताया और समस्त कवि जनो और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर गीताराम बंसल , दीपक फ़र्त्याल, शरद सक्सेना, कैलाश पांडेय, श्याम वीर सिंह , सुरेंद्र कौर, ट्विंकल दत्ता, जगदीश पंत “कुमुद”, विमलेश मौर्य ,ओंकार बिष्ट आदि मौजूद रहे ।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa