दुःखद खबर –कोटद्वार दंगलेश्वर मंदिर घाट पर जलाभिषेक करने आई दो लड़की पैर फिसलने के कारण नदी में बहीं, शव बरामद????????देखिए वीडियो।
आज सुबह तड़के दो लडकिया वडल सैन गांव की जलाभिषेक करने दंगलेस्वर महादेव मंदिर में आई । नदी में पैर फिसलने के कारण दोनों बह गई।
कोटद्वार। दंगलेश्वर मंदिर घाट पर दुखद घटना हुई है।उत्तराखंड के सतपुली से दुखद खबर सामने आ रही है। जलाभिषेक करने आए तो लड़कियों का पैर फिसलने के चलते वह नदी में बह गई ।यहां सावन के पहले सोमवार को जल चढ़ाने गई दो किशोरियां डूब गई। बताया जा रहा दोनों के पैर फिसलने से हादसा हुआ।
तैराकों ने दोनों के शव एनएच पुल के पास से निकाले हैं।
जानकारी के मुताबिक एक की उम्र 14 और दूसरे की 17 साल है। बताया जा रहा है दोनों पानी के बहाव में चली गई। पुल के पास उनको निकाला है। दोनों सतपुली के पास ओडलसैंण की रहने वाली हैं। लड़कियों की पहचान की जा रही है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa