कुदरत का कहर..3 सेकेंड में मकान बहा ले गया सैलाब उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश अब आफत बन चुकी है ???????? देखिए वीडियो
पिथौरागढ़
उत्तराखंड के कई जिलों में जहांबारिश से नदिया उफान पर हैं. पिथौरागढ़ के धारचूला में नदी में अचानक इतना पानी बढ़ गया कि यहां खोतीला में नदी किनारा बना एक मकान केवल तीन सेकंड के अंदर ही नदी के बहाव में बह गया. इस घटना का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है।
उत्तराखण्ड के धारचूला में नदी के तेज बहाव में एक मकान बह गया। इसके अलावा नदी किनारे की जमीन भी भूकटाव के कारण भूस्खलन की भेंट चढ़ गई।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa
Post Views: 1,521