सप्लाई करने आ रहे नशा तस्करों को भारी मात्रा में स्मेक के किया गिरफ्तार -पकड़े गये लाखों की स्मैक के साथ
कालाढूंगी : नैनीताल जनपद के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर स्मैक की सप्लाई करने के इरादे से आ रहे दो नशा तस्करों को 101 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै। बरामद स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में बीती रात को कालादूंगी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान चौधरी गेट चकलुवा कालादूंगी से करीब 150 मी0 हल्दवानी की ओर रोड पर हल्द्वानी की ओर से एक स्कूटी वाहन सं0 UK 04 L 1171 में सवार 02 व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस बल को देखकर तुरन्त वाहन को मोडने लगे वाहन मोडते समय उनका वाहन फिसलकर गिर गया तो दोनो व्यक्ति अपनी स्कूटी को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे।
शक होने पर पुलिस कर्मगणो द्वारा दौड़कर उनका पीछा किया गया तथा उक्त दोनो व्यक्तियो को लगभग 80 मी0 जंगल के अन्दर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम व पता पूछते हुये उनसे भागने का कारण भी पूछा तो उक्त दोनो व्यक्ति सकपकाते हुऐ कहने लगे कि सर हमारे पास में स्मैक है, जिस कारण हम दोनो पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे। उक्त दोनों व्यक्तियों ने अपनी पहनी हुई पैन्ट के दाहिनी जेबों से एक एक पारदर्शी पन्नी निकालकर दी तथा बताया कि यह ही स्मैक है।
दोनों व्यक्तियों में से पहले व्यक्ति ने अपना नाम राजीव गुप्ता पुत्र खजानची लाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली 30प्र0 हाल पता- खन्ना फार्म तीन पानी हल्द्वानी नैनीताल व दूसने व्यक्ति ने अपना नाम वालेश कुमार S/O ओमकार गुप्ता उम्र 25 वर्ष नि0 राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल पता- जोशी निवास चौधरी कालोनी हल्दवानी नैनीताल बताया। दोनो व्यक्तियो से बरामद पारदर्शी पन्नियो को खोल कर देखने पर दोनो पन्नियो के अन्दर भूरे रंग का डेलीनुमा पदार्थ मोरफीन ( स्मैक ) मिला। चूकि अभियुक्तगणो से मोरफीन (स्मैक) बरामद हुई है, इसीलिए अभियुक्तगणो को उनके जुर्म धारा 8/21/60 NDPS ACT से अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया ।
घटनास्थल- चौधरी गेट चकलुवा कालाढूंगी से करीब 150 मी0 हल्द्वानी की ओर रोड पर Modus Operandi:- अभियुक्तगणों को विश्वास में लेकर बरामद मोरफीन (स्मैक ) के बारे में पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि यह स्मैक हम दोनों बरेली के गुलफाम नाम के व्यक्ति से लेकर आये थे जिसका मो0न0 9821082843 है परन्तु उसका पता हमें मालूम नही है। यह स्मैक हम दोनों कालाढूंगी में ही दो अलग-अलग लोगों को देने के लिये जा रहे थे। जिनको हमने यह स्मैक देनी थी वो लोग एक नैनीताल का और एक कालाढूंगी का है जो हमें शाम को 8 बजे निगम गेट के पास कालाढूंगी में ही मिलने वाले थे। जो कालाढूंगी पुलिस टीम की तत्परता से पकड़े गए।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa