अल्मोड़ा निवासी शुभम मेहरा ने किया उत्तराखंड को गौरवान्वित। इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा निवासी शुभम महरा ने एक बार फिर सबको गौरवान्वित करने का मौका दिया है। उन्होंने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए मालदीव में आयोजित साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर टीम इंडिया और अल्मोड़ा नगर का नाम रोशन किया है।उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि शुभम महरा दो बार मिस्टर अल्मोड़ा, दो बार मिस्टर कुमाऊं यूनिवर्सिटी, एक बार मिस्टर यूपी रह चुके हैं और नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। इसके अतिरिक्त शुभम ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है और साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
मूल रुप से बागेश्वर जिले के कौसानी के शुभम, वर्तमान में अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली मोहल्ले में निवास करते हैं और रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा में प्योर फिटनेस स्टूडियो जिम का भी संचालन करते हैं। शुभम के पिता डॉ महेन्द्र सिंह महरा हरीदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं जबकि माता धौलादेवी ब्लॉक में सहायक अध्यापिका हैं। शुभम की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों सहित नगरवासियों में ख़ुशी का माहौल है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa