चंपावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के चलते गिरा मलवा राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद। कल रविवार 9 जुलाई को परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी फंसे, जाम में
चंपावत से टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी बारिश के चलते धोँन और स्वाला के बीच शाम को भारी मात्रा में मलवा सड़क पर गिरा जिसके चलते एनएच बंद हो गया, टनकपुर से चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से पिछले 2 घंटों से सैकड़ों यात्री वाहनों सहित एनएच पर फसे हुए हैं, एनएच बंद होने से वाहनों की किलोमीटर लंबी कतार लग हुई है, वही स्थानीय प्रशासन व एनएच के द्वारा JCBमशीनों की मदद से सड़क को खोलने की कवायत शुरू कर दी गयीं हैं।
एनएच बंद होने से चंपावत व लोहाघाट में रविवार 9 जुलाई को होने जा रही स्नातक स्तरीय परीक्षा देने आ रहे छात्र – छात्राएं भी चंपावत से टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम में फंस गए हैं, वहीं राहगीर वाहन चालकों ने का कहना है कि पहाड से मलवा सड़क में आने से सड़क पर भारी मात्रा में कीचड़ व फिसलन हो गयी है, जिसमें छोटे वाहनों का निकलना काफी मुश्किल हो गया है, वाहन चालकों ने प्रशासन से इस स्थान में सड़क से कीचड़ को साफ करने की मांग की है, वही पिछले 2 घंटे से टनकपुर से चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही गनीमत है कि पहाड़ के गिरे मलबे से किसी को भी कोई दिक्कत यहां चोट नहीं आई है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa