हरिद्वार ( उत्तराखंड) हरियाणा और दिल्ली के दो कांवड़िए स्नान करते समय गंगा में डूबे हरिद्वार की जल पुलिस ने दोनों को देवदूत बनकर बचाया।
पहला हादसा जोधपुर भवन और दूसरा खेतेश्वर भवन के पास हुआ। डूब रहे दोनों कांवड़ियों को हरिद्वार में जल पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला
हरिद्वार में गंगा में स्नान करते हुए बह गए हरियाणा और दिल्ली के दो कांवड़ियों को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया। जान बचाने पर कांवड़ियों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के शाहदरा से गंगाजल भरने हरिद्वार पहुंचे 17 वर्षीय रोहन जोधपुर भवन के पास गंगा में स्नान करना लगा।
अचानक तेज बहाव में बहने लगा। ये देख श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया। तभी पास में ही तैनात जल पुलिस के जवान विक्रांत, जानू पाल, सन्नी कुमार, गौरव शर्मा ने गंगा में डूबते हुए रोहन को बचा लिया। दूसरी तरफ सागर 18 वर्ष निवासी निवासी बालाडी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा भी गंगा में बह गया।जल पुलिस के जवानों ने खेतेश्वर भवन के पास रेस्क्यू करते हुए गंगा से बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि गंगा में डूब रहे दोनों कांवड़ियों को जल पुलिस की टीम ने बचाते हुए सुरक्षित बाहर निकालकर ले आई।
उसके बाद शुरू होती है हरिद्वार पुलिस की कवायद। अपनी जान जोखिम में डाल कर जल पुलिस द्वारा युवक को बचा तो लिया पर युवक को नई सीख मिली। गंगा घाटों पर तैनात जल पुलिस द्वारा अभी तक कई लोगों को डूबने से बचा कर नया जीवन दिया है।
????हरिद्वार जल पुलिस टीम विक्रांत,जानू पाल,शनि कुमार,गौरव शर्मा
आजकल कुछ लोग हरिद्वार आकार गंगा नदी को तैर कर पार करनी की शर्त पर बिना नदी की गहराई को नापे उसमें कूद जाते हैं। कुछ तो शर्त जीत जाते हैं पर कुछ लोग इस वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की तरह तेज बहाव में आकर घिर जाते हैं।हरिद्वार पुलिस आप सभी श्रद्धालुओं से अपील करती है की चिन्हित स्थानों पर ही स्नान करें। गंगा के तेज बहाव में जाने से बचें।
Uttarakhand Police
Haridwar Police
Traffic Police Haridwar
#kanwad_yatra_2023
#rescue #ganga
#UKPoliceHaiSaath
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa