तीन बच्चों की मां को लेकर फरार दूसरे धर्म का हेयर ड्रेसर हुआ फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार।
रानीखेत में एक 40 वर्षीय महिला के दूसरे धर्म के युवक के साथ भागने का मामला सामने आने के बाद नगर में घटना को लेकर आक्रोश व्यापत है। आक्रोशित हिन्दुत्वादी संगठनो ने यहाँ सड़क पर प्रदर्शन कर इस प्रकार का कृत्य करने वालों को चेतावनी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वाराहाट क्षेत्र की एक 40 वर्षीय महिला जो की तीन बच्चो की माँ भी है, को रानीखेत में हेयर ड्रेसर का काम करने वाला एक समुदाय विशेष का युवक अपने साथ बरगला कर ले गया। जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह कही नहीं मिली।जिसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे। इसके बाद जब आरोपी से महिला के रिश्तेदारों ने मोबाइल पर बात की। परिजनों दावा किया कि दूसरे समुदाय का युवक महिला को अपने साथ लेकर घूम रहा है। बताया कि आरोपी अलग-अलग स्थानों पर मिलने की बात कर गुमराह कर रहा था।
जिस व्यक्ति की पत्नी गयी थी उसने बताया कि कुछ समय पहले महिला की मां की तबियत खराब हो गया थी। तब उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। आरोपी का एक परिजन भी वहीं भर्ती था। तब युवक ने मदद का हवाला दे करीबी बढ़ाई थी। परिजनों का कहना है कि महिला का नंबर भी ले लिया था।
जिसके बाद उसकी पत्नी वायरल की चपेट में आ गई थी। जो की रानीखेत में एक निजी चिकित्सक के यहां वह इलाज को पहुंची थी। तब उसने पति को बताया था कि चिकित्सक ने उसे 20 दिन बाद बुलाया है। लेकिन उसने ईद वाले दिन चिकित्सक से मिलने की बात कही, ऐसे में भरोसा कर पति ने उसे वाहन में बैठा कर उपचार के लिए भेज दिया। पति ने आरोप लगाया कि उसी दिन रानीखेत में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाला समुदाय विशेष का युवक उसे बरगलाकर भगा ले गया। मामला तब खुला जब महिला के मोबाइल में नाई के साथ उसकी सेल्फी पकड़ी गई।
इस घटना के सामने आने के बाद आज हिन्दुत्वादी संगठनो से जुड़े कई लोग आज आरोपी की दुकान में पहुंच गए और नारेबाजी की। इस बीच दुकान में पहुंची पुलिस ने दुकान बंद करवा कर लोगो को वहाँ से हटाया जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए गाँधी चौक पहुंचे और बाजार बंद करने तथा ऐसे लोगो की चिन्हित कर कार्यवाही की मांग की।
पुलिस ने बताया है की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा महिला भी पुलिस के पास ही है, अभी मजिस्ट्रेट के सामने पेशी तथा मेडिकल इत्यादि की कार्यवाही चल रही है। आगे नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एक संयुक्त मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa