–
खटीमा तहसील में आज सैकड़ों की संख्या में भूतपूर्व सैनिक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे।पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की पेंशन में तत्काल बढ़ोतरी की मांग
खटीमा तहसील में आज सैकड़ों की संख्या में भूतपूर्व सैनिक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। भूतपूर्व सैनिकों की मांग है कि केंद्र सरकार ओआरओपी द्वितीय मे हुई विसंगतियों को दूर करते हुए पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की पेंशन में तत्काल बढ़ोतरी की जाये।
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील में आज सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे। भूख हड़ताल के दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया। आक्रोशित पूर्व सैनिक की मांग है कि ओआरओपी दो में हुई पेंशन विसंगतियों को केंद्र सरकार जल्द से जल्द दूर करे। जिससे पूर्व सैनिकों उनकी वीरांगनाओं के साथ ही आश्रितों की पेंशन में वृद्धि हो सके। आज हम एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो फिर हमें मजबूरन जेल भरो आंदोलन करना पड़ेगा।
पूर्व सैनिक संगठन खटीमा के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने मीडिया को बताया कि फरवरी माह में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा ओआरओपी द्वितीय में हुई विसंगतियों को दूर करने के लिए ज्ञापन दिया गया था साथी हमारे द्वारा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिलकर भी ज्ञापन देकर अपनी समस्या को दूर करने की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक हमारी समस्याओं पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसलिए आज दो जुलाई को ऑल इंडिया पूर्व सैनिक संगठन के आदेश पर पूरे देश के पूर्व सैनिकों अपनी मांग मनवाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं। हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द ओआरओपी द्वितीय के कारण हो रही पेंशन विसंगति को तत्काल दूर किया जाए।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa