चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ खटीमा पुलिस ने 02 मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार।
सीमांत क्षेत्र खटीमा में बाइक चोर गिरोह काफी लम्बे समय से क्षेत्रवासियों के लिए परेशानियों का सबब बन गये थे।जिसको लेकर खटीमा पुलिस द्वारा समय समय पर ऑटो लिफ्टर गैंग के कई सदस्यों को पकड़ा भी गया वही आज उप नी संदीप मय हमरही कर्मगणो के थाना क्षेत्र मे रवाना थे कंजाबाग शिव मंदिर के पास कंजाबाग चौराहे की ओर से आती सदिग्ध मो0सा0 को रोकने हेतु इशारा किया गया तो मो0सा0 सवार द्वारा अपनी मो0सा0 को वापस मोडने के प्रयास में गिर गये जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया पकडे गये दौनो ने अपना नाम मो० अकरम पुत्र सफदर अली निवासी वार्ड न0-03 रजा मस्जिद के पास खटीमा थाना खटीमा उम्र 22 वर्ष 2- साहिल पुत्र अब्दुल मजीद उर्फ पप्पू निवासी वार्ड न0-05 नूरी मस्जिद गली खटीमा उम्र 23 वर्ष बताया पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बरामदा मो0सा0 को दिनांक 25-06-2023 को पंजाबी मोहल्ला खटीमा से चोरी करना बताया था उक्त दोनो ने थाने मे विस्तृत पूछताछ के दौरान थाना खटीमा क्षेत्र के मन्डी पीलीभीत रोड से डिग्री कालेज रोड, नागरिक चिकित्सालय से तथा एक मो0सा0 सितारंगज सरकारी अस्पताल से चोरी करना बताया गया जिन्हे टनकपुर रोड मे अरोरा के खाली प्लॉट मे झाडियो के बीच छिपाया जाना बताया।
जिनकी बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया तथा अभियुक्त गणो की निशादेही पर पुलिसटीम द्वारा छिपाई गयी चारो मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया चोरी की कुल 05 मोटर साईकिलें बरामद की गयी।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa