चंपावत—मूसलाधार बारिश के बीच रोड में परिवार सहित फसे यात्री के लिए देवदूत बनी चंपावत पुलिस, भारी बारिश के बीच गाड़ी का टायर चेंज कर किया गया गंतव्य को रवाना
पिछले कई दिनों से हो रही मानसून की मूसलाधार बारिश से प्रदेश में कई सड़कों में लाचार हैं तो वही जनपद चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत हुई मूसलाधार बारिश के दौरान चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सिन्याडी के पास परिवार सहित पिथौरागढ़ से बरेली जा रहे कार चालक सुनील अग्रवाल निवासी पिथौरागढ़ का टायर भ्रष्ट होने पर उनके द्वारा चौकी चल्थी में सूचना दी गई कि मेरे कूल्हे का ऑपरेशन होने के कारण टायर चेंज नहीं कर पा रहा हूं और रात्रि और अत्यधिक बारिश होने के कारण कोई मदद भी नहीं कर रहा है कृपया मेरी मदद करिए।
सूचना मिलते ही उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी चल्थी के निर्देशानुसार HC 121 सुरेंद्र बिष्ट मय कांस्टेबल चालक इसरार के मौके पर पहुंचे और उक्त वाहन चालक का टायर बदली कर सुरक्षित गंतव्य स्थान को भेजा गया ।
उक्त वाहन चालक द्वारा इस मूसलाधार बारिश में त्वरित सहायता मिलने पर जनपद चंपावत पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया।
वही पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा के द्वारा जनपद चंपावत में आगामी मानसून के दौरान आपदा व भारी बारिश के दौरान घायलों/पीड़ितो को तत्काल सहायता पहुंचाए जाने हेतु सभी थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।जिसका जीवंत उदाहरण के साथ ही मित्र पुलिस के स्लोगन को भी चरितार्थ किया है
चम्पावत पुलिस के मानवीय सम्वेदना पर Uttarakhandlive24.in आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa