सीमांत खटीमा के विमल कुमार को राज्यपाल द्वारा कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित खटीमा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन विमल कुमार।
रेडक्रॉस स्वयं सेवक सेवा, समर्पण और परोपकार की भावना से विभिन्न प्रकार की आपदाओं एवं दुर्घटनाओं में रेडक्रॉस स्वयंसेवक के रूप में भूमिका निभाने वाले खटीमा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन विमल कुमार को कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिए राजभवन प्रेक्षागृह में उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान विमल कुमार ने अटूट सेवा समर्पण की भावना निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किया था वरना महामारी ऐसी विषम परिस्थितियों में संक्रमण बीमारी के डर से जहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे और सोशल डिस्टेंस का पालन करते थे वहां विमल कुमार ने अपना तथा अपने परिवार की परिवार के बिना घर से बाहर निकल कर निस्वार्थ और समर्पण की भावना सक्रिय रूप से सेवा कार्य किया।
बताते चलें कि विमल कुमार की पत्नी गंगा जोशी को भी बीते दिनों महामहिम राष्ट्रपति द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु सम्मान दिया जा चुका है। गंगा जोशी नागरिक चिकित्सालय खटीमा में स्टॉफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa