World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

Word Cup 2023 से बाहर होने की कगार पर पहुंची वेस्टइंडीज, भड़के कप्तान साई होप ने सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार।

Word Cup 2023 से बाहर होने की कगार पर पहुंची वेस्टइंडीज, भड़के कप्तान साई होप ने सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार।


World Cup 2023: इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है जिसके लिए अंतिम दो स्थानों पर कब्जा जमाने के लिए वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला ज़िंबाब्वे में खेला जा रहा है. दरअसल नीदरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में एक बेहद ही रोचक दृश्य नजर आया जहां इस मैच में नीदरलैंड ने ऐसा उलटफेर किया कि वेस्टइंडीज ने जीता हुआ मुकाबला गवां दिया।

इसी के साथ अब वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी जगह पक्की करना लगभग मुश्किल नजर आ रहा है. अब कोई चमत्कार ही उनके लिए रास्ता खोल सकता है.

सुपर ओवर में तय हुआ मुकाबला

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) क्वालीफायर के 18वें मैच में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज के साथ एक बहुत बड़ा उलटफेर किया. दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 374 रनों का पहाड़ जैसे स्कोय बनाया था, पर किसी को उम्मीद नहीं थी कि नीदरलैंड की टीम इस स्कोर तक पहुंच जाएगी, पर ऐसा हुआ लेकिन मैच उस वक्त टाई हो गया था।

इसके बाद सुपर ओवर की नौबत आई जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने वैन बीक की चमत्कारिक बल्लेबाजी की बदौलत 30 रन बना दिए और नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करने भी वैन बीक ही आए और उन्होंने 0.5 ओवर में मात्र 8 रन देकर अपनी टीम को यह मुकाबला जीता दिया.

वेस्टइंडीज के कप्तान ने सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार  वेस्टइंडीज की टीम यकीन नहीं कर पा रही थी कि यह उनके साथ क्या हुआ जहां विशाल स्कोर बनाने के बावजूद भी टीम को मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान साई होप ने कहा कि उनकी टीम इस वक्त कैसा महसूस कर रही है, वह समझ सकते हैं. उन्होंने बताया किहमने बस खुद को निराश किया. 375 रन बनाकर हारते हुए मुझे नहीं देखा जा सकता. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा यह काफी है. मुझे उम्मीद थी कि गेंदबाज अपना काम करेंगे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण हम हार गए.”

कप्तान के इस बयान से यह समझा जा सकता है कि इस हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम कितने दर्द में है.

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

उत्तराखंड ने रचा इतिहास..आजादी के बाद UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, सीएम धामी ने किया पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण – हलाला, एक से ज्यादा शादियों, तीन तलाक पर पूरी तरह रोक लगेगी-सीएम धामी

सरेआम गुंडागर्दी-फि‍र सुर्खियों में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर की तोड़फोड़ कर की अंधाधुंध फायरिंग,मचा हड़कंप, गोलीबारी के वीडियो। 👉👇📹📹

खटीमा-मुख्यमंत्री धामी के गृह क्षेत्र में भाजपा की मिली ऐतिहासिक जीत,बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने निर्दलीय प्रत्यासी राशिद अंसारी को 11162 मतों से किया पराजित,तीसरे नम्बर पर रही कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ।