खटीमा-मुख्यमंत्री धामी के गृह क्षेत्र में भाजपा की मिली ऐतिहासिक जीत,बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने निर्दलीय प्रत्यासी राशिद अंसारी को 11162 मतों से किया पराजित,तीसरे नम्बर पर रही कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ।

खटीमा-मुख्यमंत्री धामी के गृह क्षेत्र में भाजपा की मिली ऐतिहासिक जीत,बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने निर्दलीय प्रत्यासी राशिद अंसारी को 11162 मतों से किया पराजित,तीसरे नम्बर पर रही कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ।

खटीमा,( उधम सिंह नगर) । नगर पालिका चुनाव में धामी मैजिक साफ नजर आया। सीएम पुष्कर सिंह धामी के विकास के वादे और 2022 में हुई गलती को फिर न दोहराने की बात को खटीमा की जनता ने गाठ बांध लिया। इसका असर सभासद से लेकर अध्यक्ष पद पर नजर आया। भाजपा ने यहां ऐतिहासिक जीत हासिल की।जनता ने इस बार पुरानी गलती न दोहराकर लगातार सात बार कांग्रेस की झोली में रही नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट को रामू ने दूसरी बार भाजपा की झोली में डालकर मिथक तोड़ दिया। रमेश चंद्र जोशी रामू की यह जीत धामी के मैजिक और नगरवासियों के विश्वास की जीत है। फिलहाल नगर पालिका में जहां सबसे बड़ी समस्या

■ सीएम कह गए थे 2022 में हुई गलती फिर न दोहराना

■ भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने यहां ऐतिहासिक जीत हासिल की

खटीमा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी रामू ने शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्यासी रमेश चंद्र जोशी ने 22991 मतों को प्राप्त कर 11162 मतों से की ऐतिहासिक जीत हासिल,

दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्यासी राशिद अंसारी को दी मात,

दूसरे नंबर पर रहे राशिद अंसारी ने 11829 मत प्राप्त किए,

जबकि कांग्रेस के बॉबी राठौर को 7211 मतों के साथ तीसरे नंबर पर करना पड़ा संतोष,

खटीमा नगर पालिका के इतिहास में दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष पद पर हुई काबिज,,

बीजेपी प्रत्यासी रमेश चंद्र जोशी,रामू भाई ने प्रचंड जीत का भी बनाया इतिहास!

नगर पालिका अध्यक्ष सामान्य सीट पर आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 23 जनवरी को हुए मतदान में खटीमा के 65,662 मतदाताओं में से 46950 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

1) भाजपा- रमेश चंद्र जोशी – 22991

2) कांग्रेस-उमेश राठौर बॉबी – 7211

3) आम आदमी पार्टी-विनोद जोशी-  442

4) निर्दलीय रशीद अंसारी- 11829

5) निर्दलीय आरिफ अंसारी- 356

6) निर्दलीय श्रीमती रूमानी नकवी- 454

7) निर्दलीय जेपी सिंह- 955

8) निर्दलीय दीपक भट्ट- 689

9) Nota- 113

10) निरस्त- 1910

कुल योग- 46950

प्रथम- भाजपा।
द्वितीय- निर्दलीय श्री राशीद अंसारी।
तृतीय- कांग्रेस

*भाजपा प्रत्याशी श्री रमेश चंद्र जोशी 11162 मतों से विजय हुए*।

????????????????????????????????????????????????????????????

सभासद पदों पर भी भाजपा को बढ़त ,सभासद पद पर विजय प्रत्यासियों की सूची।

खटीमा। नगर पालिका में सभासद पद के प्रत्याशियों में अधिकांश भाजपा के सिंबल या भाजपा से जुड़े सभासद ही जीतकर आए हैं।

वार्ड नंबर 01
विजय प्रत्यासी:स्मिता राना  ,निर्दलीय।
प्राप्त मत: 440

वार्ड नंबर 2
विजय प्रत्यासी: गोकुल दत्त ओली,  बीजेपी।
कुल मत: 875

वार्ड नंबर 3
विजय प्रत्यासी: रमेश चंद,  बीजेपी।
प्राप्त मत: 804

वार्ड नंबर 4
विजय प्रत्यासी: गुल्फसा।। निर्दलीय।
प्राप्त मत: 996

वार्ड नंबर 5
विजय प्रत्यासी: बसंती सामंत। निर्दलीय।
प्राप्त मत: 945

वार्ड नंबर 6
विजय प्रत्यासी: दौलत सिंह राणा।  बीजेपी।
प्राप्त मत: 1131

वार्ड नंबर 7
विजय प्रत्यासी:रीना,  निर्दलीय।
प्राप्त मत: 999

वार्ड नंबर 08
विजय प्रत्यासी: नफीस अहमद,  निर्दलीय।
प्राप्त मत: 1444

वार्ड नंबर 09
विजय प्रत्यासी:
प्राप्त मत: मोहम्मद शारीफ,  निर्दलीय।
प्राप्त मत: 870

वार्ड नंबर 10
विजय प्रत्यासी: जीशान अहमद  ,निर्दलीय।
प्राप्त मत: 1209

वार्ड नंबर 11
विजय प्रत्यासी: असलम अंसारी।  निर्दलीय।
प्राप्त मत: 1088

वार्ड नंबर 12
विजय प्रत्यासी: लक्ष्मण भंडारी,  निर्दलीय।
प्राप्त मत:564

वार्ड नंबर 13
विजय प्रत्यासी: सिद्धांत सिंह,  बीजेपी।
प्राप्त मत: 842

वार्ड नंबर 14
विजय प्रत्यासी: विश्वनाथ यादव,  बीजेपी।
प्राप्त मत: 984

वार्ड नंबर 15
विजय प्रत्यासी: आशीष श्रीवास्तव।  निर्दलीय।
प्राप्त मत: 609

वार्ड नंबर 16
विजय प्रत्यासी:निशा देवी,  बीजेपी।
प्राप्त मत:

वार्ड नंबर 17
विजय प्रत्यासी: प्रकाश शर्मा,  बीजेपी।
प्राप्त मत: 1272

वार्ड नंबर 18
विजय प्रत्यासी:मुखरजीत राना  ,निर्दलीय।
प्राप्त मत: 829

वार्ड नंबर 19
विजय प्रत्यासी:दीपा धारियाल, बीजेपी
प्राप्त मत:1084

वार्ड नंबर 20
विजय प्रत्यासी: द्रोपती देवी,  बीजेपी।
प्राप्त मत: 98

और 1910 मत निरस्त हुए। 20 वार्डों की नगर पालिका के सभी वार्डों की मतगणना एक साथ करने के लिए प्रशासन द्वारा 20 टेबल लगाई गई थीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।