खटीमा— “लव जेहाद “पहचान छिपाकर युवती को फंसाने की साजिश, दुष्कर्म के प्रयास व धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप, सहकर्मी पर मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार तलाश जारी।

खटीमा— “लव जेहाद “पहचान छिपाकर युवती को फंसाने की साजिश, दुष्कर्म के प्रयास व धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप, सहकर्मी पर मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार तलाश जारी।

खटीमा | खटीमा कोतवाली क्षेत्र में एक युवती द्वारा अपने सहकर्मी पर पहचान छिपाकर दुष्कर्म के प्रयास तथा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 जनवरी 2026 को लगभग 14:30 बजे नाम  परिवर्तित संगीता (19 वर्ष), निवासी खटीमा, अपने पिता सहित बजरंग दल के जिला संयोजक हिमांशु कन्याल, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री प्रदीप ठाकुर एवं अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली खटीमा पहुंचीं और एक लिखित तहरीर सौंपी।

तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसी दिन सुबह लगभग 10:00 बजे उसका सहकर्मी सोनू, जो पिछले एक वर्ष से उसके साथ नगर के एक मेडिकल स्टोर, मुख्य चौराहा खटीमा में कार्यरत था और स्वयं को हिंदू बताता था, उसे घूमाने के बहाने एक होटल ले गया। होटल में युवक ने अपना नाम सोनू बताकर कमरा बुक कराया।

पीड़िता के अनुसार, होटल में युवक की जेब में रखे आधार कार्ड से उसका वास्तविक नाम साहनवाज होने का खुलासा हुआ, जिससे वह स्तब्ध रह गई। आरोप है कि इसके बाद युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तथा घटना के बारे में किसी को कुछ न बताने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के पास आपत्तिजनक सामग्री भी थी और उसकी मंशा दुष्कर्म करने की थी, लेकिन किसी तरह वह उसके चंगुल से निकलकर वहां से भागने में सफल रही।

पीड़िता ने तहरीर में यह भी उल्लेख किया कि आरोपी ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर विश्वास में लिया और उसकी अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया, जिससे वह मानसिक रूप से भयभीत है। उसने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

बताया गया है कि आरोपी साहनवाज पुत्र मोहम्मद दीन, उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर–6, इस्लाम नगर, खटीमा, भी पिछले तीन वर्ष से उसी मेडिकल स्टोर में कार्यरत था, जहां दोनों की आपसी जान-पहचान हुई थी।
पुलिस कार्रवाई

कोतवाल विजेंद्र शाह के अनुसार, आरोपी शाहनवाज (28 वर्ष, निवासी इस्लाम नगर) भी पिछले तीन साल से खटीमा में काम कर रहा है. वहीं उसकी मुलाकात करीब एक साल पहले पीड़िता से हुई थी. खटीमा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली खटीमा में धारा 62, 64 और 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है. कोतवाल विजेंद्र शाह के अनुसार मामले में विवेचक द्वारा पीड़िता के 64 के बयान दर्ज कराए जा रहे है. जांच के बाद मामले में विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]