हल्द्वानी: 25 माह में पैसा डबल करने का झांसा,इन्वेस्टमेंट के नाम पर 39 करोड़ की ठगी का बड़ा खुलासा, कमिश्नर दीपक रावत ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश।
हल्द्वानी।इन्वेस्टमेंट के नाम पर जनता से 39 करोड़ रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।जीएमएफएक्स ग्लोबल लिमिटेड के खिलाफ कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने सख्त रुख अपनाते हुए कंपनी के सीईओ बिमल रावत के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।कमिश्नर ने साफ कहा कि पीड़ितों का एक-एक पैसा वापस कराया जाएगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
25 माह में पैसा डबल करने का झांसा
कंपनी पर आरोप है कि उसने 25 महीनों में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करीब 8 हजार लोगों से 39 करोड़ रुपये निवेश के नाम पर जमा कराए। साथ ही मिडिएटर्स को इंसेंटिव देकर नेटवर्क फैलाया गया।
दस्तावेज मांगने पर सीईओ फेल
कुसुमखेड़ा निवासी एक पीड़ित की शिकायत पर कमिश्नर ने कंपनी के सीईओ को कार्यालय में बुलाया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रशासनिक अमले के साथ सतलोक कॉलोनी, फेज-6 (रणवीर गार्डन के पास) स्थित कंपनी कार्यालय पर छापा मारा गया।
छापेमारी के दौरान जब कंपनी से दस्तावेज, ट्रांजेक्शन डिटेल्स और बैलेंस शीट मांगी गई तो सीईओ कोई भी वैध रिकॉर्ड या ऑनलाइन डेटा प्रस्तुत नहीं कर पाए।
छापे के दौरान और पीड़ित पहुंचे
कार्रवाई के दौरान 10–11 अन्य निवेशक भी मौके पर पहुंचे और अपनी जमा धनराशि वापस दिलाने की मांग की।
कंपनी के नाम पर नहीं, निजी संपत्ति में पैसा
जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी के नाम पर निवेश करने के बजाय सीईओ ने व्यक्तिगत रूप से दो स्थानों पर जमीन खरीदने की बात स्वीकार की।कंपनी पर करीब 3900 निवेशकों की देनदारी होना भी सामने आया है।
खाते में नाममात्र की राशि
कंपनी के
IDFC बैंक खाते में मात्र ₹42,455
HDFC बैंक खाते में लगभग ₹50,000
की धनराशि पाई गई, जो करोड़ों के निवेश के मुकाबले बेहद चौंकाने वाली है।
कड़ी धाराओं में केस दर्ज
कमिश्नर दीपक रावत ने कहा मल्टी लेवल मार्केटिंग / पिरामिड स्कीम,कंपनी एक्ट के उल्लंघन,धोखाधड़ी,कंपनी फंड से निजी संपत्ति बनाने जैसे गंभीर मामलों में तत्काल FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, वित्त नियंत्रक सूर्य प्रताप सिंह, निवेशक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
👉 प्रशासन का स्पष्ट संदेश — निवेश के नाम पर जनता से ठगी करने वालों पर अब सीधी और सख्त कार्रवाई होगी।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





