उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 18 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले, एक क्लिक में पूरी लिस्ट।

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 18 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले, एक क्लिक में पूरी लिस्ट।

देहरादून। उत्तराखंड शासन में लंबे समय से प्रतीक्षित बड़े प्रशासनिक बदलाव आखिरकार सामने आ गए हैं। राज्य सरकार ने एक साथ 18 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उनकी जिम्मेदारियों में व्यापक बदलाव किया है। इस बड़े फेरबदल को शासन की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी, तेज और परिणामोन्मुखी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।


IAS अधिकारियों में बड़े बदलाव
तबादला सूची के अनुसार प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम से आवास विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वहीं सचिव शैलेश बगौली से पेयजल विभाग हटाया गया है। सरकार ने सचिन कुर्वे को स्वास्थ्य विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी है।

दिलीप जावलकर से निदेशक ऑडिट का प्रभार वापस लिया गया है, जबकि बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सहकारिता विभाग हटाया गया है।
आईएएस आर. राजेश कुमार से स्वास्थ्य विभाग लेकर उन्हें आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
दीपेंद्र चौधरी से सचिवालय प्रशासन और आयुष विभाग वापस लिया गया है।
विनोद कुमार सुमन से सचिव सामान्य प्रशासन और परियोजना निदेशक यूडीआरपी का दायित्व हटाया गया है।
रणवीर सिंह चौहान से आयुक्त खाद्य एवं राज्य संपत्ति का प्रभार वापस लेकर उन्हें सचिवालय प्रशासन सौंपा गया है।

नए प्रभार और जिम्मेदारियां
अहमद इकबाल – सहकारिता विभाग
रंजना राजगुरु – आयुष विभाग
आनंद स्वरूप – खाद्य विभाग
देव कृष्ण तिवारी – नियोजन सचिव
उमेश नारायण पांडे – पुनर्गठन एवं भाषा विभाग
राजेंद्र कुमार – सचिव सामान्य प्रशासन
विजय कुमार जोगदंडे – अपर सचिव निर्वाचन (अतिरिक्त प्रभार)
अनामिका – बाध्य प्रतीक्षा
प्रवीण कुमार – अपर निदेशक शहरी विकास
मनमोहन मनाली (वित्त सेवा) – निदेशक ऑडिट

PCS अधिकारियों के तबादले
पीसीएस अधिकारियों में भी व्यापक स्तर पर फेरबदल किया गया है।
अरविंद पांडे – मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल
दिनेश प्रताप सिंह – अधिशासी निदेशक चीनी का प्रभार वापस
अनिल कुमार – डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार
दयानंद सरस्वती – डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार का प्रभार वापस
नूपुर – अधिशासी निदेशक, चीनी मिल
प्रत्यूष सिंह – संयुक्त सचिव, एमडीडीए
आकाश जोशी – डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार एवं उप मेला अधिकारी कुंभ
राहुल शाह – डिप्टी कलेक्टर, उधम सिंह नगर
संदीप कुमार – डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी
मनजीत सिंह – उप मेला अधिकारी, कुंभ
ललित मोहन तिवारी – डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़

कुंभ और विकास योजनाओं से जोड़कर देखा जा रहा फेरबदल
सरकार के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को प्रदेश की विकास योजनाओं, विभागीय कार्यों में गति और कुंभ जैसे विशाल आयोजनों की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। नई तैनातियों से शासन-प्रशासन में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार जल्द ही एक और तबादला सूची जारी होने की संभावना है, जिसमें कुछ और अधिकारियों को शासन और फील्ड स्तर पर नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]