पूर्व केबिनेट मंत्री किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती, हालत गंभीर, मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश।

पूर्व केबिनेट मंत्री किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती, हालत गंभीर, मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश।

रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किच्छा से कांग्रेस विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे सौरभ राज बेहड़ पर नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वे आईसीयू में भर्ती हैं।सौरभ राज बेहड़ न केवल विधायक के बेटे हैं, बल्कि रुद्रपुर नगर निगम वार्ड संख्या 39 से पार्षद भी हैं।

चौकी जाने के दौरान हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरभ रविवार शाम आवास विकास क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर लाठियों और लोहे की रॉड से अचानक हमला कर दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

हालत गंभीर, डॉक्टरों की निगरानी में
हमले के बाद सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और लगातार निगरानी की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बातचीत की और मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

कांग्रेस का बड़ा आरोप
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि
“हमला होने से पहले सौरभ पुलिस चौकी जाने की बात कहकर घर से निकला था। रास्ते में उसे सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया गया। यह घटना बेहद निंदनीय है और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।”

राजनीतिक हलकों में उबाल
घटना के बाद अस्पताल में कांग्रेस नेताओं, सामाजिक संगठनों और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। कांग्रेस ने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]