रूस में संदिग्ध परिस्थितियों में सितारगंज (शक्तिफार्म) निवासी युवक की हुई मौत, पंतनगर एयरपोर्ट लाया जा रहा है युवक का पार्थिव शरीर।

रूस में संदिग्ध परिस्थितियों में सितारगंज (शक्तिफार्म) निवासी युवक की हुई मौत, पंतनगर एयरपोर्ट लाया जा रहा है युवक का पार्थिव शरीर।

सितारगंज (शक्तिफार्म), उधम सिंह नगर — क्षेत्र के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है। शक्तिफार्म निवासी राकेश कुमार (उम्र लगभग 24 वर्ष), जो कुछ समय पहले अध्ययन वीज़ा पर रूस गए थे, उनका पार्थिव शरीर आज पंतनगर एयरपोर्ट के माध्यम से उनके पैतृक आवास लाया जा रहा है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

परिजनों के अनुसार, रूस जाने के करीब 10 दिन बाद राकेश का घरवालों से संपर्क हुआ था, जिसमें उसने बताया था कि कथित रूप से उसका पासपोर्ट व वीज़ा जब्त कर लिया गया है और उसे जबरन रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर दिया गया है। परिजनों का कहना है कि इसके बाद उनसे संपर्क टूट गया और आज यह दुखद समाचार सामने आया।

बताया जा रहा है कि राकेश की मौत रूसी सेना में सेवा के दौरान हुई। हालांकि, घटना के सटीक हालातों को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी सामने नहीं आई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और किसी भी प्रकार की मीडिया से बातचीत करने से बच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार ने पहले भी सरकार से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें कोई ठोस राहत नहीं मिल सकी।

इस घटना ने विदेशों में अध्ययन के नाम पर जाने वाले युवाओं की सुरक्षा और मानव तस्करी जैसे गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासी और सामाजिक संगठन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

लोहाघाट में खौफनाक मंजर: घर के आंगन में महिला पर तेंदुए का हमला,साड़ी में पंजा फंसने से महिला को आंगन से खेतों में फेंका; चमत्कार से बची जान, दो तेंदुए पकड़े जाने के बावजूद नहीं थमे हमले।