खटीमा मंडी में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, किसानों के हितों से समझौता नहीं—नोडल अधिकारी – बृजवाल।

खटीमा मंडी में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, किसानों के हितों से समझौता नहीं—नोडल अधिकारी -बृजवाल।

खटीमा — कृषि उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं पारदर्शी विपणन व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार डब्बू के निर्देशन में कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) के उपमहाप्रबंधक (तकनीकी) एवं नोडल अधिकारी, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय चंपावत केदार सिंह बृजवाल ने आज खटीमा मंडी यार्ड का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बृजवाल के अचानक मंडी परिसर पहुंचने से अधिकारियों एवं व्यापारियों में हलचल मच गई। उन्होंने मंडी में आने वाले फल-सब्ज़ी सहित विभिन्न कृषि उत्पादों की गुणवत्ता, तौल-माप व्यवस्था, स्वच्छता तथा क्रय-विक्रय प्रक्रिया का गहन परीक्षण किया। प्रत्येक स्तर पर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच करते हुए लापरवाही पाए जाने पर सख्त चेतावनी दी गई।

बृजवाल ने व्यापारियों एवं संबंधित अधिकारियों को नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने, किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने तथा लेन-देन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

निरीक्षण के दौरान सामने आई कमियों पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि मंडी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता, शोषण या मिलीभगत पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिससे मंडियों में अनुशासन बना रहे और व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सुदृढ़ एवं किसान-हितैषी बनाया जा सके।

इस अवसर पर दूरभाष के माध्यम से मंडी अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार डब्बू से वार्ता कर व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई पर चर्चा की गई।

निरीक्षण के दौरान मंडी समिति के सचिव ललित मोहन पाण्डेय, कनिष्ठ अभियंता पंकज शर्मा, निरीक्षक मोहन चन्द, भुवन चन्द पाण्डेय, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

लोहाघाट में खौफनाक मंजर: घर के आंगन में महिला पर तेंदुए का हमला,साड़ी में पंजा फंसने से महिला को आंगन से खेतों में फेंका; चमत्कार से बची जान, दो तेंदुए पकड़े जाने के बावजूद नहीं थमे हमले।