उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे: डंपर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, हरिद्वार बस स्टैंड पर दो बसों के बीच फंसा कंडक्टर, गंभीर रूप से हुआ घायल।

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे: डंपर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, हरिद्वार बस स्टैंड पर दो बसों के बीच फंसा कंडक्टर, गंभीर रूप से हुआ घायल।

 

हरिद्वार: जिले में शुक्रवार दो बड़े सड़क हादसों ने सनसनी फैला दी। पहले हादसे में लालढांग–गैंडीखाता रोड पर सड़क पार कर रहे एक ग्रामीण की डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में हरिद्वार बस स्टैंड पर दो बसों के बीच फंसे एक कंडक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है।

डंपर की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

लालढांग–गैंडीखाता रोड पर इंद्रा नगर बस्ती के सामने सड़क पार कर रहे 42 वर्षीय जगमोहन सिंह, निवासी मीठीबेरी रसूलपुर, की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त उनकी पत्नी भी साथ थी। दोनों रिश्तेदारी से लौटकर ऑटो से उतरे थे और सड़क पार कर रहे थे।

अचानक भागुवाला से लालढांग की ओर जा रहे डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जगमोहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

**********************************************
—दो बसों के बीच फंसा कंडक्टर, हालत गंभीर

दूसरा बड़ा हादसा हरिद्वार बस स्टैंड पर हुआ, जहाँ ऋषिकेश डिपो की बस का कंडक्टर चंद्रशेखर दो बसों के बीच में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

गवाहों के अनुसार, बस अड्डे पर भीड़ अधिक थी और मुजफ्फरनगर डिपो तथा ऋषिकेश डिपो की बसें धीरे-धीरे गेट की ओर बढ़ रही थीं। इसी दौरान अचानक चंद्रशेखर दोनों बसों के बीच फंस गया। जैसे ही मुजफ्फरनगर डिपो की बस आगे बढ़ी, कंडक्टर दब गया और नीचे गिरते ही उसके मुंह से खून बहने लगा।

गनीमत रही कि चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, वरना कंडक्टर बस के नीचे आ सकता था।

रोडवेज कर्मचारियों ने तुरंत उसे मेला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से उसे गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया।
चालक और बस को फिलहाल स्टैंड पर ही रोका गया है। इस घटना में अब तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]