खटीमा के डॉ. आरिफ ने यूरोप में रचा इतिहास, रेस्पिरेटरी मेडिसिन में हासिल की बड़ी उपलब्धि, स्विट्ज़रलैंड से उच्च शिक्षा प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान।
खटीमा (22 नवंबर 2025)। खटीमा क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रयास अस्पताल के वरिष्ठ रेस्पिरेटरी विशेषज्ञ डॉ. आरिफ ने स्विट्ज़रलैंड की यूरोपियन यूनिवर्सिटी ऑफ बर्न से European Diploma in Adult Respiratory Medicine उत्तीर्ण कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस कामयाबी ने न केवल खटीमा का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण पैदा किया है।
डॉ. आरिफ अब खटीमा में ही वह आधुनिक उपचार उपलब्ध करा रहे हैं, जिसके लिए पहले मरीजों को बरेली, दिल्ली, गुड़गांव और देहरादून जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। रेस्पिरेटरी मेडिसिन के क्षेत्र में खटीमा के पहले और अकेले विशेषज्ञ के रूप में उनकी सेवाएं मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।
एमडी मेडिसिन (पल्मोनरी) सहित अनेक डिग्रियां और उपलब्धियों से सम्मानित डॉ. आरिफ का कहना है कि निरंतर सीखना और मरीजों को सर्वोत्तम उपचार देना ही उनका जीवन लक्ष्य है। वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और सहयोगियों को देते हैं।
उनकी उपलब्धि पर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश जोशी, डॉक्टर उमेश कुमार, डॉक्टर विवेक अग्रवाल, अंजनी विक्रम सिंह, विनीत गुप्ता और अफजाल अहमद सहित कई गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने हार्दिक बधाई दी।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





