सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, युवाओं को दिया नशा मुक्ति का संदेश।

खटीमा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर खटीमा में एक भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, एवं स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम का शुभारंभ रामलीला ग्राउंड से हुआ, जबकि समापन कंजाबाग चौराहे स्थित राष्ट्रीय तिरंगे के समीप किया गया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अतिथियों ने युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि—
“एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब देश का युवा वर्ग नशे जैसी बुराइयों से मुक्त रहकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो।”
कार्यक्रम का संचालन संयोजक अमित कुमार पांडे ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दर्जा राज्य मंत्री दीपक मेहरा उपस्थित रहे।



इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र राणा, नंदन सिंह खड़ायत, हरीश जोशी, किशन सिंह बिष्ट ,विमला बिष्ट, विमला मुंडेला, संतोष अग्रवाल, भुवन भट्ट, रमेश जोशी, सतीश भट्ट, गोविन्द मेहता, विवेक रस्तोगी, रविश भटनागर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, तहसीलदार वीरेंद्र सजवान तथा खंड विकास अधिकारी डी.एस. कन्याल प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह, सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





