लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर झकइया थाना में ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ का भव्य आयोजन।

खटीमा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर झकइया थाना की ओर से भव्य ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता श्रीमती बिशना देवी धामी ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, पुलिस कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने एकता, राष्ट्रप्रेम और नशा मुक्ति का संदेश देते हुए उत्साहपूर्वक दौड़ लगाई।कार्यक्रम के दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के जयघोष से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक कोतवाली प्रभारी देवेंद्र गौरव, रंदीप पोखरिया, जिला पंचायत सदस्य सूरज धामी, सभासद आशीष श्रीवास्तव, मनीष सिंह, आन सिंह (अन्ना), विजय कुमार (सभासद प्रतिनिधि), सब-इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा, विद्यार्थी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



वहीं भारत नेपाल सीमा स्थित सशस्त्र सीमा बल की विभिन्न चौकियों पर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन में भारत नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट, नारायण नगर एवं सिंबल घाट चौकियों के कार्य क्षेत्र में पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस को उत्साह, जोश और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। आपको बता दें कि छोटी-छोटी रियासतों में बंटे भारत को आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी अदम्य इच्छा शक्ति, राजनीतिक कुशलता एवं दृढ़ नेतृत्व से इन रियासतों को भारत संघ में विलय कराकर भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।

वहीं विभिन्न चौकियों में आयोजित कार्यक्रम में समवाय प्रभारियों ने सरदार पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए जवानों से कहा कि देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा एवं स्मृद्धि के लिए प्रत्येक बलकर्मी को निष्ठा, अनुशासन और समर्पण की भावना से कार्य करना चाहिए। वहीं इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं जवानों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और भारत की एकता, अखंडता और भाईचारे को सुदृढ़ बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर रैली तथा राष्ट्रीय एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से ग्रामीणों को राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व से अवगत कराया गया। वहीं कार्यक्रम के आयोजन से जवानों ने संदेश दिया के भारत की वास्तविक शक्ति उसकी विविधता और एकता में निहित है। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट हरिमोहन मीणा, निरीक्षक मोहर सिंह तथा जशोबंता सेनापति सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





