कालाढूंगी में सड़क शिलान्यास के दौरान हंगामा — बीजेपी विधायक बंशीधर भगत को झेलना पड़ा विरोध, परिवार ने लगाया अड़ंगा, बोले—“हमारी ज़मीन पर सड़क नहीं बनेगी”
कालाढुंगी। नैनीताल जिले के कालाढूंगी में बुधवार को सड़क शिलान्यास के दौरान जमकर हंगामा हो गया। सड़क निर्माण को लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक बंशीधर भगत को एक परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा। परिवार ने मौके पर नारेबाजी कर शिलान्यास कार्यक्रम में अड़ंगा लगा दिया, जिसके बाद माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। करीब 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास वार्ड नंबर 6 में होना था। बताया जा रहा है कि सड़क का एक हिस्सा एक व्यक्ति की भूमि से होकर गुजर रहा था, जिस पर परिवार ने आपत्ति जताई।
40 साल बाद सड़क की सौगात, फिर भी विरोध
कालाढूंगी नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 के 125 परिवार पिछले 40 सालों से पक्की सड़क का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार बुधवार को यह सपना पूरा होने जा रहा था, लेकिन विवाद ने शिलान्यास कार्यक्रम को सुर्खियों में ला दिया। विरोध के दौरान परिवार के सदस्यों ने विधायक के सामने जमकर हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विधायक बंशीधर भगत ने विरोध कर रहे व्यक्ति को ‘जेल भिजवाने’ की चेतावनी तक दे दी।
विवादित जमीन का मामला कोर्ट में
दरअसल, सड़क निर्माण में आने वाली जमीन खसरा संख्या 71 बट्टे 1 में दर्ज है, जो भगवान सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर है। यह मामला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है। विरोध के चलते प्रशासन ने तत्काल समाधान निकालते हुए विवादित हिस्से को छोड़कर सड़क निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए।
“खसरा संख्या 71 बट्टे 1 में 0.104 भूमि भगवान सिंह के नाम है। सीमांकन कर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
— विपिन चंद्र पंत, एसडीएम कालाढूंगी
अब विवादित हिस्से को छोड़कर बनेगी सड़क
राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नापजोख और सीमांकन का कार्य किया। इसके बाद तय हुआ कि फिलहाल विवादित हिस्से को छोड़ते हुए सड़क का काम शुरू किया जाएगा। यदि अदालत से फैसला सरकारी पक्ष में आता है, तो आगे सड़क चौड़ी कर दी जाएगी।
💬 विधायक बोले — “विकास कार्य में बाधा बर्दाश्त नहीं”
विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि सड़क जनता की सुविधा के लिए बनाई जा रही है, किसी की निजी संपत्ति हड़पने का इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि “विकास कार्यों में अनावश्यक बाधा डालना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
सार: 40 लाख की लागत से बनने वाली सड़क को लेकर कालाढूंगी में हुए इस विवाद ने स्थानीय राजनीति को गर्मा दिया है। एक ओर जनता सड़क के इंतजार में है, वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद के कारण विकास कार्य फिर विवादों के घेरे में आ गया है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





