खटीमा-: मुख्यमंत्री धामी द्वारा CBI जांच के आश्वासन पर   प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं और कोचिंग संचालकों ने मिठाई बांट कर जताया आभार।

खटीमा-: मुख्यमंत्री धामी द्वारा CBI जांच के आश्वासन पर   प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं और कोचिंग संचालकों ने मिठाई बांट कर जताया आभार।

खटीमा ( ऊधम सिंह नगर) उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) नकल प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति पर खटीमा के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। अभ्यर्थियों ने एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर छात्रों की आड़ में राजनीति करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि धामी सरकार ने मुख्य आरोपियों को जेल भेजकर एसआईटी गठित की और अब सीबीआई जांच की सिफारिश कर छात्र हितों को प्राथमिकता दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद सीमांत खटीमा के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं और कोचिंग संस्थानों में राहत और विश्वास की लहर दौड़ गई है। सभी ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए इसे “छात्र हित में ऐतिहासिक कदम” करार दिया। तहसील में छात्रों और कोचिंग संचालकों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।

वहीं छात्र धर्मेंद्र बोहरा ने कहा कि “SIT टीम गठित करने के बाद अब CBI जांच बैठाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद। हमारी मांग है कि जांच में जो भी छात्र लिप्त पाए जाएं, उन पर कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही परीक्षा निरस्त करने से पहले इस पर एक बार गंभीरता से विचार किया जाए।”

छात्रा श्वेता गौतम ने कहा कि “CBI जांच कराने के लिए हम मुख्यमंत्री धामी जी के आभारी हैं। अब नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जगी है।”

छात्रों और कोचिंग संचालकों ने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और युवाओं के भविष्य के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है।साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि छात्र हितों की आड़ में राजनीति करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी के सपनों से खिलवाड़ न हो सके।

छात्रों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब निष्पक्ष जांच के जरिए पूरे प्रकरण के असली गुनहगारों को कठोर सजा मिल सकेगी।

इस दौरान अमित कुमार, राहुल सिंह, उमेश सिंह, समीर सिंह, पीयूष सिंह, गिरीष सिंह, मनोज चौसाली, भुवन भट्ट, आरती राणा, श्वेता गौतम, अभिलाषा राणा, सपना राणा,साक्षी राणा, राधेश्याम सिंह, धर्मेंद्र बोहरा आदि थे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]