हैवानियत…मानसिक रूप से कमजोर किशोरी का उत्‍तराखंड में अपहरण और दुष्‍कर्म, मारकर यूपी में फेंका नाबालिग किशोरी का शव; 24 घंटे में मामले का खुलासा कर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।

हैवानियत…मानसिक रूप से कमजोर किशोरी का उत्‍तराखंड में अपहरण और दुष्‍कर्म, मारकर यूपी में फेंका नाबालिग किशोरी का शव; 24 घंटे में मामले का खुलासा कर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

पड़ोस की एक महिला किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ यूपी के मुरादाबाद जिले में ले गई। जहां किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया। जब वह अपने घर जाने की जिद करने लगी तो पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।

कुंडा ( काशीपुर )जनपद उधम सिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। उसके बाद शव मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। किशोरी 10 सितंबर से लापता थी। मुरादाबाद पुलिस ने 22 सितंबर को शव बरामद किया था। शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात में ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

मूल रूप से बिजनौर और हाल निवासी ग्राम कुंडा काशीपुर की एक महिला ने बीती 29 सितंबर को कुंडा थाना पुलिस में अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि वह अपने चार बच्चों के साथ किराये के कमरे में रहती है। उसकी पुत्री 10 सितंबर को बिना बताए घर से कहीं चली गई। वह मानसिक रूप से कमजोर है और उसे दौरे भी पड़ते हैं जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पड़ोसियों से पूछताछ की गई। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले ग्राम लालपुर थाना कुंडा निवासी इमरान और थाना शेरकोट जिला बिजनौर निवासी मीनाक्षी पर शक हुआ।

पुलिस ने इस मामले में इमरान, मीनाक्षी, शीला के साथ ही इमरान निवासी ग्राम लालपुर थाना कुंडा, इस्लाम निवासी थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (यूपी) हाल निवासी सरवरखेड़ा थाना कुंडा, असगर उर्फ नन्हे निवासी थाना डिलारी जिला मुरादाबाद हाल निवासी सरवरखेड़ा थाना कुंडा को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, जिस जगह किशोरी किराए पर रह रही थी उसके पड़ोस में ही इमरान और मीनाक्षी रहते थे। सभी आरोपी मजदूरी करते हैं।

परिजनों को दिखाया कार्रवाई का डर
मानसिक रूप से कमजोर किशोरी 10 सितंबर से घर से गायब थी। आरोपी पड़ोसियों ने उनके परिवार को डराया कि तुम्हारा सत्यापन नहीं हुआ है। यहां किराये के मकान में रह रहे हो। अगर शिकायत करने जाओगे तो जुर्माना भरना पड़ेगा। इस डर से परिवार वाले खुद ही बेटी की तलाश करते रहे। कई दिन बाद भी जब बेटी नहीं मिली, तो उन लोगों ने 29 सितंबर को कुंडा थाना में शिकायत की।

बेटी को नहीं दे पाए अंतिम विदाई
नाबालिग बेटी को परिजन आखिरी बार देख तक नहीं पाए। दरअसल, किशोरी की हत्या 19 सितंबर को कर दी गई थी। इसके बाद 22 सितंबर को कांठ में मुरादाबाद पुलिस ने शव बरामद किया था। शव की शिनाख्त के लिए जब कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस ने अज्ञात में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, जब कुंडा पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया, तब किशोरी की पुष्टि हुई। परिजन आखिरी बार अपनी बेटी को देख तक नहीं पाए। बताया गया कि किशोरी के पिता ने परिवार को छोड़ दिया था जिसके चलते मां अपने बच्चों को लेकर काशीपुर आ गई और यहां मजदूरी करती है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. इमरान पुत्र मौ. सफीक — ग्राम लालपुर, थाना कुंडा, ऊधम सिंह नगर।
2. इस्लाम पुत्र शेर मोहम्मद — थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.), हाल निवासी सर्वरखेडा थाना कुंडा।

3. असगर उर्फ नन्हे पुत्र भोलू खान — थाना डीलारी, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.), हाल निवासी सर्वरखेडा थाना कुंडा।

4. मीनाक्षी पत्नी स्व. राजकुमार — थाना शेरकोट, जिला बिजनौर (उ.प्र.)।

5. शीला पत्नी अकुंश कुमार — कोतवाली काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ➡️ क्षेत्राधिकारी काशीपुर  दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी (कोतवाली कुंडा), उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी), उपनिरीक्षक जगदीश तिवारी (विवेचक), उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्र तिवारी, उपनिरीक्षक अरविन्द बहुगुणा (पूर्व विवेचक), उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक नवीन जोशी, अपर उपनिरीक्षक दीपक चौहान, अपर उपनिरीक्षक रविश राम, अपर उपनिरीक्षक राकेश बोहरा, कानि धर्मेन्द्र भारती, कानि राजीव कुमार, कानि सुमित सिंह, कानि कुन्दन भौर्याल आदि शमिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट, परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने सीएम धामी का जताया आभार,योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सीएम धामी।

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”