UKSSSC- पेपर लीक पर फूटा युवाओं का गुस्सा :उत्तराखंड बेरोजगार संघ का सचिवालय कूच, सड़कें जाम, बेरोजगारों ने पेपर लीक मामले की उठाई CBI जांच की मांग

UKSSSC- पेपर लीक पर फूटा युवाओं का गुस्सा :उत्तराखंड बेरोजगार संघ का सचिवालय कूच, सड़कें जाम, बेरोजगारों ने पेपर लीक मामले की उठाई CBI जांच की मांग।

 

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की रविवार को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला तूल पकड़ गया है। पेपर लीक की जानकारी सामने आने के बाद सैकड़ों बेरोजगार युवा सड़क पर उतर आए और सचिवालय कूच किया। आक्रोशित युवाओं ने कई जगहों पर सड़कें जाम कर दीं।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही 11:35 बजे प्रश्न पत्र का एक सेट बाहर आ गया। संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि हरिद्वार के एक केंद्र से यह पेपर लीक हुआ है। इतना ही नहीं, बाहर आए पेपर और अभ्यर्थियों को परीक्षा में दिए गए प्रश्न पत्र का मिलान किया गया तो कई सवाल समान पाए गए। इससे पेपर की गोपनीयता भंग हो गई है।

संघ ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। साथ ही युवाओं ने सरकार और आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं कि आखिर पेपर बाहर कैसे आया।

दरअसल, बेरोजगार संघ ने पहले ही 21 सितंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर आपदा प्रभावित प्रदेश में परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया था, लेकिन उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया।

संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के साथ पेपर लीक से गुस्साए प्रदेश भर के युवा आज देहरादून के परेड मैदान में एकत्र हुए। यहां से आंदोलन की रणनीति बना बेरोजगार युवा सचिवालय कूच के लिए बढ़े। साथ ही संघ ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग रखी है।

वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी की है. दून शहर में धारा 163 को लगाने का काम किया है. जिसके चलते युवा आगे तय रूपरेखा के अनुरूप आगे नहीं बढ़ पाए. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने सचिवालय कूच का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वे परेड ग्राउंड के पास सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Big breaking :-मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम, राज्य में 1100 से अधिक स्टार्टप्स को मान्यता देते हुए अत्याधुनिक 15 इंक्यूबेटर स्थापित किये।उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए युवा_ सीएम धामी।

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”