बनबसा- भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा में नकली करेंसी बरामद, SSB ने जाली के करेंसी के साथ युवक को किया पुलिस के हवाले।
बनबसा (चम्पावत)। एसएसबी ने भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा में एक अभियुक्त के कब्जे से नकली नोट बरामद कर गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के बाद थाना बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस आशय की जानकारी एसएसबी से जारी विज्ञप्तित हुई।
थाना बनबसा पुलिस ने रविवार शाम को शारदा बैराज चौकी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक युवक को जाली भारतीय करेंसी के साथ दबोच लिया।पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान अनीकेश कुमार (27 वर्ष), पुत्र स्व. राम बहादुर, निवासी पुराना शहर गुलाबबाड़ी रोड नवादा शेखान सहमतगंज, बरेली (उप्र) हाल निवासी नारायण कालोनी, ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर (उधमसिंह नगर) के रूप में हुई है।
निरीक्षक संजय सिंह, एसएसबी 57वीं वाहिनी धनुषपुल की तहरीर पर दर्ज एफआईआर (संख्या-91/2025, धारा-180 बीएनएस) के मुताबिक आरोपी के कब्जे से ₹100 के 12 जाली नोट बरामद हुए हैं।
घटना रविवार (21 सितम्बर 2025) को शाम लगभग 5:35 बजे सामने आई, जबकि रिपोर्ट रात 9:01 बजे दर्ज की गई। मामले की जांच उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, थाना बनबसा को सौंपी गई है।पुलिस पूछताछ में जुटी है कि आरोपी के पास जाली नोट कहां से आए और उसका मकसद क्या था। इस दौरान निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में आरक्षी कपिल, धर्मेन्द्र एवं देवेंद्र मौजूद रहे।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa