किच्छा में STF की बड़ी कार्रवाई, 46 लाख की 152.39 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।
देहरादून/रुद्रपुर। नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की सख़्त मुहिम “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने उधम सिंह नगर में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर ने कोतवाली किच्छा पुलिस टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लालपुर क्षेत्र से एक नशा तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 152.39 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत क़रीब 46 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोख सिंह (40 वर्ष), पुत्र संता सिंह, निवासी लालपुर गुरुद्वारे के पास के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह यह हेरोइन बरेली से लाकर ऊधम सिंह नगर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम उजागर किए हैं, जिनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।
STF की जनवरी 2025 से अब तक की बरामदगी
चरस – 11 किलो 981 ग्राम
हेरोइन – 01 किलो 356 ग्राम
एमडीएमए – 7.41 ग्राम
अफीम – 02 किलो 513 ग्राम
एसएसपी नवनीत भुल्लर ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल STF के नंबर 0135-2656202, 9412029536 पर साझा करें।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa