रुद्रपुर में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर दबोचा, दो ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन बरामद, यूपी कनेक्शन की जांच तेज।
देहरादून/रुद्रपुर। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने मंगलवार को थाना रुद्रपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को दबोच लिया। तस्कर के कब्जे से दो ऑटोमैटिक पिस्टल व दो मैगजीन बरामद की गई हैं। पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से यूपी से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ लगातार गैंगस्टरों और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन और एएसपी स्वप्न किशोर सिंह व डीएसपी आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एसटीएफ कुमायूँ यूनिट ने रुद्रपुर थाना पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
टीम ने बाजपुर निवासी बिशारत अली (30) पुत्र अहमद अली, ग्राम धनसारा, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर को दबोच लिया। तलाशी में आरोपी के पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल .32 बोर और दो मैगजीन बरामद हुईं।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने कई बार यूपी से हथियारों की सप्लाई करने की बात कबूल की है। वर्ष 2018 में भी आरोपी बाजपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार फैक्ट्री के साथ पकड़ा जा चुका है। इस मामले में यूपी कनेक्शन की पुष्टि हुई है, जिस पर आगे जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना रुद्रपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
ऑपरेशन में शामिल टीम
एसटीएफ टीम: निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक केजी मठपाल, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, हेड कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट, कांस्टेबल गुरवंत सिंह, कांस्टेबल मोहित वर्मा।
थाना रुद्रपुर टीम: प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उपनिरीक्षक होशियार सिंह, एएसआई संतोष उप्रेती।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





