नानकमत्ता- मुख्यमंत्री धामी ने विगत दिनों लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के चलते नानकसागर बांध एवं आसपास के क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के दिये निर्देश।
दिल्ली दौरे से लौटे सीएम धामी, नानक सागर डैम का किया निरीक्षण, कैंप कार्यालय में सुनी लोगों की समस्या –
नानकमत्ता-(उधम सिंह नगर) दिल्ली दौरे से सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सीधे उधमसिंह नगर के नानकमत्ता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मॉनसून के दृष्टिगत नानक सागर बांध और आस पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिशासी अभियंता से बांध की स्थिति, जलस्तर, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों औक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मॉनसून काल में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना आवश्यक है। ताकि किसी भी प्रकार से जनजीवन प्रभावित न हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय खटीमा दौरे के दौरान आज नानकमत्ता पहुँचे, जहाँ उन्होंने मानसून के दृष्टिगत नानकसागर बांध एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता से बांध की स्थिति, जलस्तर, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों तथा सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मानसून काल में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार से जनजीवन प्रभावित न हो।
मुख्यमंत्री ने नानकसागर स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाँध एवं जल निकासी की स्थिति पर लगातार कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था और मजबूत की जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मानसून के दौरान किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से जनता को सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को जनता को समय-समय पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराने, अलर्ट जारी करने और आवश्यक संसाधन पहले से उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद सीएम धामी ने अपने आवास और लोहियाहेड कैंप कार्यालय में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए. सीएम धामी आर रात अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में रात्रि विश्राम करेंगे.
निरीक्षण के दौरान , नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी,मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं अपने दो दिवसीय उधम सिंह नगर दौरे के दौरान 1 सितंबर सोमवार को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक खटीमा में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगें. इसके बाद सुबह 11 बजे आईटीआई कानपुर के सहयोग से हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में स्थापित ‘साथी केन्द्र’ का शुभारंभ करेंगे.