उधम सिंह नगर में अलग-अलग जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 को लगी गोली,चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा।
रुद्रपुर/काशीपुर। उधम सिंह नगर जिले में रविवार देर शाम दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। सभी घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
किच्छा हत्याकांड से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार
किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुए अलीम हत्याकांड मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान साजिद खान (46 वर्ष) और गुलनवाज (22 वर्ष), निवासी ग्राम दरऊ के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
काशीपुर में भी हुई मुठभेड़
इसी तरह रविवार देर शाम काशीपुर पुलिस ने कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र में अचार फैक्ट्री की ओर भाग रहे दो संदिग्ध बदमाशों को घेर लिया। पुलिस से बचने के चक्कर में बदमाशों ने फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान काव्य शर्मा पुत्र सुनील कुमार शर्मा, निवासी ढकिया और राघव मिश्रा उर्फ निखिल पुत्र राजेश मिश्रा, निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 21 अगस्त को उन्होंने ढकिया के पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर गोली चलाई थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी काव्य शर्मा का आपराधिक इतिहास पुराना है। उसका भाई कार्तिक शर्मा फरवरी 2024 के दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद है, जबकि काव्य खुद भी पहले हत्या के प्रयास में नामजद रह चुका है। उसका मामा भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है।
कुल 4 गिरफ्तार
पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन बदमाश गोली लगने से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





