उत्तराखंड में मानसून का कहर, फिर से भारी बारिश का अलर्ट ,प्रदेश के 5 जिलों बंद रहेंगे स्कूल, मौसम विभाग ने जताई है बारिश की आशंका।

उत्तराखंड में मानसून का कहर, फिर से भारी बारिश का अलर्ट ,प्रदेश के 5 जिलों बंद रहेंगे स्कूल, मौसम विभाग ने जताई है बारिश की आशंका।

 

उत्तराखंड में मानसून का कहर, कई जिलों में आज स्कूल-कॉलेज बंद,भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सोमवार प्रदेश के 5 जिलों बंद रहेंगे स्कूल, मौसम विभाग ने जताई है बारिश की आशंका।

SCHOOL CLOSED IN UTTARAKHAND

देहरादून/चमोली/उत्तरकाशी : उत्तराखंड में मानसून की बौछारें लगातार तबाही मचा रही हैं। राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने 25 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और उत्तरकाशी जिले में प्रशासन ने सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

आपदा से जूझ रहा चमोली

चमोली जिले के थराली क्षेत्र में 23 अगस्त की आधी रात को टुनरी गदेरा (सिफाई) में अचानक पानी और मलबा आने से भारी तबाही मची। इस आपदा में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि 78 वर्षीय बुजुर्ग अब तक लापता हैं। हादसे में 9 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

प्राकृतिक आपदा में कई घर, दुकानें, गौशालाएं और वाहन मलबे में दब गए। प्रभावित इलाकों के 42 लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में ठहराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं थराली पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

उत्तरकाशी में रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में भी मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। सोनगाड़ और डबरानी में वॉश आउट गंगोत्री हाईवे को मशीनों की मदद से दुरुस्त कर दिया गया है। वहीं, स्यानाचट्टी क्षेत्र में यमुना नदी में बनी झील को पंचर करने के बाद पानी का स्तर कम हो गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 25 अगस्त को चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में गर्जन के साथ बिजली चमकने और भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।