ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में छह राउंड गोली चलने से दहला नैनीताल,एक व्यक्ति को लगी; पुलिस ने बमुश्किल काबू किए हालात , क्षेत्र में तनाव का माहौल।

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में छह राउंड गोली चलने से दहला नैनीताल,एक व्यक्ति को लगी; पुलिस ने बमुश्किल काबू किए हालात , क्षेत्र में तनाव का माहौल।

 

FIRING IN BLOCK PRAMUKH ELECTION

उत्तराखंड के सात जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहे है. क्योंकि 5 जिलों में पहले ही बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके।

छह राउंड गोली चलने से दहला नैनीताल, एक घायल; पुलिस ने बमुश्किल काबू किए हालात

  1. एक युवक घायल, उपचार के लिए ले जाया गया अस्पताल
  2. पुलिस ने बामुश्किल काबू की स्थिति
  3. 32 में से 17 क्षेत्र पंचायत सदस्य कर चुके मतदान

बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के मतदान के दौरान गोलीबारी से हड़कंप मच गया। एक युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मुश्किल से स्थिति को नियंत्रित किया। 32 में से 17 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान कर दिया है। समर्थकों के बीच मारपीट के बाद छह राउंड गोली चली जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस निगरानी में मतदान फिर से शुरू हो गया।

नैनीताल: उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बीच आज 14 अगस्त गुरुवार सुबह से नैनीताल जिले में गहमागहमी देखने को मिल रही है। बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान गोलीबारी की गई। बताया जा रहा है। कि इस दौरान गोली एक व्यक्ति के पैर में भी लगी है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल हो गया था।

कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप: जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उसे तत्काल बेतालघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं गोलीबारी की घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और माहौल बिगाड़ने के इरादे से यह वारदात हुई. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

क्षेत्र में तनाव का माहौल: वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान की जा रही है और मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप: बता दें कि सुबह से ही नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों को चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रही है। दोनों पार्टियों के नेताओं का आरोप है कि चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने यहां तक आरोप लगाया है कि उनके पांच जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है।

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का भी बयान आया है।यशपाल आर्य का आरोप है कि उनके और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के साथ मारपीट हुई है।इस मामले को लेकर कांग्रेस नैनीताल हाईकोर्ट भी पहुंची है।वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर चार जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने के आरोप लगाया है। नैनीताल से बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की तरफ से इस मामले में तल्लीताल थाने में तहरीर भी दी गई है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए है।

वहीं यशपाल आर्य के साथ जो मारपीट हुई है। उसको लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन भी कर रही है। देहरादून में भी कांग्रेसियों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें नैनीताल की घटना के अवगत कराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।