शिवालिक एकेडमी दमगड़ा में स्व. के.बी. वल्दिया की स्मृति में मूर्ति का अनावरण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

शिवालिक एकेडमी दमगड़ा में स्व. के.बी. वल्दिया की स्मृति में मूर्ति का अनावरण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

खटीमा उधम सिंह नगर। शिवालिक एकेडमी स्कूल दमगड़ा में रविवार को स्वर्गीय के.बी. वल्दिया जी की स्मृति में उनकी मूर्ति का अनावरण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र जोशी ने स्व. वल्दिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती आनन्दी देवी वल्दिया के साथ मूर्ति का अनावरण किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव भास्कर जोशी ने बताया कि स्व. वल्दिया जी का सपना था कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य से वर्ष 2008 में शिवालिक एकेडमी की स्थापना की गई, जो आज क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की नई दिशा दे रही है।

किसान नेता प्रकाश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि 1989 में सभासद रहते हुए स्व. वल्दिया जी ने जो विकास कार्य किए, वे आज भी मिसाल हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके आंदोलनों और मुहिम को लोग आज भी याद करते हैं।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने वल्दिया जी के सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मुख्य अतिथि श्री जोशी ने कहा कि भले ही स्व. वल्दिया जी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सोच, विचार और जीवन मूल्यों की प्रेरणा सदैव जीवित रहेगी।

कार्यक्रम में सुदर्शन लाल वर्मा,  हरविंदर कलसी समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर खुशाल वल्दिया, विरेन्द्र सिंह वल्दिया, श्रीमती शोभा वल्दिया, श्रीमती आशा वल्दिया, सतीश पाठक, भुवन पाठक, विपिन गोयल, सुरेश कापड़ी, श्रीमती अलका जोशी,  कुनाल वल्दिया, हर्ष वल्दिया, तनिश्का वल्दिया, शिपिका वल्दिया,पूरन कापड़ी, हरीश महेरा, धीरेंद्र मोहन , दीपक तिवारी,राहुल सक्सेना, अर्पित कालोनी, समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]