उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के 40 विकासखंडों में मतदान जारी, चमोली में 106 साल की दादी ने डाला वोट , 31 को आएगा फैसला।
UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION 2025
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सेकेंड फेज में 40 विकासखंडों में सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21.57 लाख वोटर्स मतपेटियों में बंद करेंगे। वोटिंग सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। मतगणना 31 जुलाई को होगी।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार शनिवार शाम को थम गया था। जिसके बाद 28 जुलाई यानि आज 40 विकासखंडों में वोटिंग जारी है। सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों का रुख कर रहे हैं। दूसरे चरण में सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों पर 7833 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी, सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ ही टोटल 14 हजार 761 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चमोली में मतदान के लिए लगी लाइन, 106 साल की दादी ने किया मतदान
चमोली के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदान केंद्रों (बूथों) पर आज सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। वहीं सीमांत जनपद चमोली में ऐरोली गांव की 106 साल की दादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नैनीताल जिले में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का आज अंतिम चरण का मतदान जारी है।सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं।नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तत्पर है। बात नैनीताल जनपद की करें तो आज हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर और कोटाबाग विकासखंड अंतर्गत मतदान जारी है। चार विकासखंड अंतर्गत 522 मतदान स्थान बनाए गए हैं। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। जिला प्रशासन ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।
चंपावत और बाराकोट में मतदान जारी
उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद को छोड़कर पूरे प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया सोमवार सुबह आठ बजे से जारी है। बात चंपावत जिले के बाराकोट व चंपावत विकासखंड की करें तो दोनों विकासखंडों सुबह आठ बजे से व्यापक सुरक्षा के इंतजाम के साथ मतदान कार्मिकों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू करवाया। चंपावत विकासखंड में 159 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है। बाराकोट विकासखंड में 59 मतदान केंद्रों में दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदाताओं में भी पंचायत चुनाव मतदान को लेकर उत्साह देखा गया।
उत्तराखंड के इन 40 विकासखंडों में मतदान जारी
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में मतदान चल रहा है। जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चंपावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल मौजूद है।