प्रेरणादायक- सीमांत खटीमा के रिक्शा चालक के पुत्र वेदन पाल ने योग विषय में यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर रचा कीर्तिमान, क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताकर दी शुभकामनाएं।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) सीमांत क्षेत्र के एक छोटे से गांव सरपुडा बग्गा चौवन के वेदन पाल ने कठिन परिस्थितियों को मात देते हुए योग विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वेदन की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है।
वेदन पाल, जो खटीमा में रिक्शा चलाने वाले श्री स्वामी नाथ व गृहिणी रमा सखी के पुत्र हैं।ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग में अध्ययनरत रहते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की। वेदन की इस सफलता के पीछे विश्वविद्यालय के योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट का मार्गदर्शन और प्रेरणा निर्णायक रही।
डॉ. नवीन भट्ट ने कहा, “वेदन की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि विद्यार्थी में लगन और समर्पण हो और उसे सही दिशा मिले, तो कोई भी सामाजिक या आर्थिक बाधा उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।”डॉ. भट्ट के नेतृत्व में विश्वविद्यालय का योग विभाग लगातार ग्रामीण और सीमांत क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रहा है। उनका यह प्रयास विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय पहचान की ओर अग्रसर कर रहा है।
वेदन पाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु डॉ. नवीन भट्ट को देते हुए कहा कि, “गुरुजी के निरंतर मार्गदर्शन और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले शब्दों ने ही मुझे यह मुकाम दिलाया है।”
वेदन की इस ऐतिहासिक सफलता पर सरपुडा बग्गा चौवन सहित पूरे सीमांत क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने वेदन व उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं और डॉ. नवीन भट्ट के योगदान की सराहना की।
—यह खबर ग्रामीण भारत में छिपी अपार संभावनाओं और शिक्षा के बल पर जीवन बदलने की असली तस्वीर पेश करती है।