मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा दौरे पर: जनता से की मुलाकात,कालनेमि मुहिम पर साधुओं ने जताया आभार, योग और आयुर्वेद पुस्तक का किया विमोचन।
खटीमा, 28 जुलाई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत खटीमा पहुंचे। मुख्यमंत्री के लोहिया हेड हेलीपैड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने लोहिया हेड कैंप कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
जनसंपर्क के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को गोद में उठाकर प्यार जताया, जिससे माहौल भावुक और आत्मीय बन गया। जनता से सीधे संवाद में उन्होंने सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी भी साझा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. नवीन भट्ट और विद्या नेगी द्वारा रचित पुस्तक “योग एवं आयुर्वेद के सिद्धांत” का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद भारतीय ज्ञान परंपरा के अमूल्य धरोहर हैं, और इन सिद्धांतों को समाज तक पहुंचाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री के आगमन पर भारामल के महंत ने ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत ढोंगी बाबाओं पर हो रही कार्रवाई के लिए आभार जताया और सरकार के कदम की सराहना की।
कार्यक्रम में नगर पालिका खटीमा अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, मेयर काशीपुर दीपक बाली, नानकमत्ता से प्रेम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी तुषार सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।