मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर का खटीमा में भाजपाइयों ने की भव्य स्वागत, कैम्प कार्यालय में सीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के दिये निर्देश।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर का खटीमा में भाजपाइयों ने की भव्य स्वागत, कैम्प कार्यालय में सीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के दिये निर्देश।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर खटीमा पहुंचने पर जनता और जन प्रतिनिधियों ने ढ़ोल नगाड़ों, छोलिया नृत्य और आतिशबाजी

खटीमा ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर खटीमा पहुंचने पर स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने ढोल-नगाड़ों, छोलिया नृत्य और आतिशबाजी के साथ सीएम का भव्य स्वागत किया।शुक्रवार को सीएम धामी अपने दो दिवसीय कार्यक्रमानुसार लोहिया हेड हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड पहुंचने पर सीएम धामी का भव्य स्वागत हुआ।

लोहियाहेड स्थित हेलीपेड पर मुख्यमंत्री धामी का खटीमा पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल,काशीपुर मेयर दीपक बाली,पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा आदि ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें बधाई दी।

इसके बाद सीएम धामी ने कैंप कार्यालय में जनपद उधम सिंह नगर और चम्पावत समेत खटीमा क्षेत्र के  नगला तराई, दमगड़ा, कापड़ी पट्टी, बीसबीघा, विक्रम फार्म, खेलड़िया, टेलीफाल, नारायण नगर, चौड़ापानी, सुखापुल, झनकईया, मेलाघाट, गोसीकुआं, पचौरिया आदि गावों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं।उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम कालापुल स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए।

इस दौरान  नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल,यहां काशीपुर मेयर दीपक बाली,पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, राजपाल सिंह, अनिल बत्रा, मनोज गुलाटी, राहुल अरोड़ा, जीएस धामी, दीपक तिवारी, जीवन धामी, प्रेम सिंह टुर्ना, संजीव सिंह, महेंद्र सिंह, राहुल चौहान, अशोक बत्रा, राम सिंह जेठी, भुवन भट्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, रामेश बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, वरुण अग्रवाल, गोपाल बोरा, मोहिनी पोखरिया,रेनू भंडारी , देवेन्द्र चंद, नवीन भट्ट ,नवीन बोरा, गणेश सिंह जोशी आदि थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।