विजिलेंस का बड़ा एक्शन, अपर तहसीलदार के पेशकार 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

विजिलेंस का बड़ा एक्शन, अपर तहसीलदार के पेशकार 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

 

पीड़ित का कहना था कि पेशकार उनसे पत्र में कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद उन्होंने विजिलेंस में शिकायत की।

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में विजिलेंस की टीम ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया गया है कि पेशकार द्वारा एक अधिवक्ता से रिश्वत की मांग की गई थी।अधिवक्ता द्वारा विजिलेंस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने रूपरेखा तैयार कर आरोपी पेशकार को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम कागजी कारवाई में जुटी हुई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सरकारी तंत्र की हीलाहवाली से त्रस्त हुआ शिक्षक, ‘मंत्री जी, आप इसे गंभीरता से लीजिए’, खुले मंच से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को शिक्षक ने लिया आड़े हाथों,शिक्षक का बयान सुनकर मंच और पंडाल में छाया सन्नाटा, सकते में अफसर।

जानकारी के मुताबिक, रुड़की तहसील में अपर तहसीलदार के पेशकार के पद पर रुड़की के अम्बर तालाब मोहल्ला निवासी रोहित की तैनाती है। बताया गया है कि एक अधिवक्ता ने विजिलेंस सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था। कि उसकी बहन की कृषि भूमि का वाद न्यायालय तहसीलदार रुड़की में चल रहा था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

विजिलेंस का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज को एक लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार,भय दिखाकर जांच से  नाम हटाए जाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की।

जिसमें 24 मार्च 2025 को न्यायालय द्वारा एक पक्षीय आदेश कर दिए गए। जिस कारण उनके द्वारा 21 अप्रैल 2025 को एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र पुनः सुनवाई हेतु दिया गया था। पत्रावली पर कार्रवाई कराए जाने के एवज में अपर तहसीलदार रुड़की के पेशकार रोहित द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है और शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चौथी शादी को तैयार !! इंस्पेक्टर साहब !! पत्‍नी ने लगाए संगीन आरोप; पीड़िता ने मुख्यमंत्री दरबार मे लगाई गुहार, मुख्यमंत्री सख्त … निर्देश पर इंस्पेक्टर पति और सास पर दर्ज हुआ मुकदमा।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा पीड़ित के साथ आरोपी को पकड़ने की पूरी रूपरेखा तैयार की. केमिकल लगे नोटों को पीड़ित के द्वारा पेशकार के पास भिजवाया गया।जैसे ही पेशकार ने पैसे लिए तो पहले से तैनात विजिलेंस की टीम ने आरोपी रोहित पुत्र रामपाल सिंह निवासी रुड़की थाना, हरिद्वार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर भी संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-सरकारी भूमि पर काबिज लोगों के खिलाफ प्रशासन की कड़ी कार्रवाई,चिन्हित हुए 300 परिवार ,100 को नोटिस जारी, जनहित याचिका पर लोगों के रिकॉर्ड खंगाल।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]