हल्द्वानी
बड़ौन के ग्रामीणों ने लगाया सड़क निमार्ण पर भ्रष्टाचार का आरोप, कहा जांच में हो जाएगा पानी-पानी
भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा से आए ग्रामीणों ने क्षेत्र में हुए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की है। समाजसेवी हरीश पनेरु के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे भीमताल के ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा बड़ौन में निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। जिसमें सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी लिप्त हैं लिहाजा निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर उनके द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है और चेतावनी भी दी गई है कि जल्द इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे। वहीं जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत में अनियमितताओं की शिकायतें मिली है जिस पर जांच कर जल्द ही कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa