World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

Chamoli Avalanche: हिमस्खलन में फंसे 50 मजदूर निकाले, चार की मौत, 5 अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर तलाश जारी।

Chamoli Avalanche: हिमस्खलन में फंसे 50 मजदूर निकाले, चार की मौत, 5 अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर तलाश जारी।

 

चमोली में बर्फ में दबे चार मजदूरों की मौत, दो ऋषिकेश एम्स रेफर; 5 अभी भी लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

Chamoli Avalanche उत्तराखंड के उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर हिमस्खलन को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसमें सबसे ज्‍यादा खतरा चमोली जिले को है। आपको बता दें क‍ि शुक्रवार को उत्‍तराखंड के माणा में ग्‍लेशियर टूटने से भारी हिमस्‍खलन हो गया था। जिससे बीआरओ के कैंप को क्षति पहुंची है। ह‍िमस्‍खलन से कई मार्गों को बंद कर द‍िया गया है।

शुक्रवार को उत्‍तराखंड के माणा में ग्‍लेशियर टूटने से भारी हिमस्‍खलन हो गया था। जिससे बीआरओ के कैंप को क्षति पहुंची है। इस दौरान 55 मजदूर बर्फ में दब गए थे, जिनमें से 50 को न‍िकाला जा चुका है। ज‍िनमें से चार की मौत हो गई। 46 सुरक्षित हैं। वहीं पांच लापता लोगों की तलाश जारी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्‍तराखंड के चमोली माणा में ग्‍लेशियर टूटने से भीषण तबाही में ‘ देवदूत ‘ बनी सेना, ‘ मौत’ के साये में 25 जिंदगियों को बचाने में जुटे जवान, 32 सुरक्षित निकाले तस्वीरों में देखें हौसला, सामने आया सेना के रेस्क्यू का पहला वीडियो,राज्य सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।

इसके अलावा गंभीर दो मजदूरों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया जा रहा है। पीएम मोदी ने सीएम धामी से बात करके राहत और बचाव अभियान की जानकारी ली। सुरक्षित बाहर निकाले गए श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। वहीं सीएम धामी ने चार मजदूरों की मौत पर दुख जताया है।

सीएम धामी ने कहा कि पांच कंटेनरों को ट्रेस कर श्रमिकों को सुरक्षित निकालने में राहत और बचाव दलों को सफलता मिली है। अत्यधिक बर्फ होने के कारण तीन कंटेनर ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं। आर्मी, आईटीबीपी द्वारा इन कंटेनरों का पता लगाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

देहरादून- वन विभाग ने कैंपा का बजट नियम विरुद्ध लगाया ठिकाने ,फॉरेस्ट फंड के पैसों से खरीदे गए iPhone और लैपटॉप, CAG की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे।

उत्तराखंड में माणा के पास भारी हिमस्खलन की चपेट में आए 17 अन्य श्रमिकों का शनिवार सुबह रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। अब तक कुल 50 श्रमिकों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें से चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआर और वायु सेना के बचाव दल पांच अन्य श्रमिकों की तलाश में युद्ध स्तर पर अभियान छेड़े हुए हैं। सेना के मुताबिक तीन कंटेनरों का पता नहीं चल रहा है, वे भारी बर्फ के नीचे दबे हैं। उनकी खोज के लिए दिल्ली से जीपीआर रडार मंगाया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड को ऐशगाह समझने अपराधियों की खैर नही, नानकमत्ता में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में हुए घायल, यूपी में क्राइम हिस्ट्री के कई मामलों में रहे हैं वांछित बदमाश-

बचाव अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सुबह हवाई सर्वेक्षण किया और ज्योतिर्मठ में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद सीधे यूएसडीएमए के आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बचाव अभियान को लेकर चर्चा की। वह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर अपडेट लिया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए चिंतित हैं और अपडेट ले रहे हैं। सीएम के मुताबिक, अब तक 50 श्रमिकों को बचा लिया गया है। पांच श्रमिकों की खोजबीन के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान संचालित किया जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में दुल्‍हन ब्‍याहने गया था दूल्‍हा, पता चला ऐसा सच उल्‍टे पैर लौटी बारात, क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

पांच कंटेनर ट्रेस, तीन बर्फ में दबे
सीएम ने कहा कि पांच कंटेनरों को ट्रेस कर श्रमिकों को सुरक्षित निकालने में राहत और बचाव दलों को सफलता मिली है। अत्यधिक बर्फ होने के कारण तीन कंटेनर ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं। आर्मी, आईटीबीपी द्वारा इन कंटेनरों का पता लगाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कंटेनरों ने तलाश के लिए आर्मी के स्निफर डाग्स की तैनाती की गई है। सेना की तीन टीमों द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। दिल्ली से सेना का ग्राउंड पेनीट्रेशन रडार (जीपीआर रडार) मंगाया गया है, जो बर्फ के अंदर कंटेनरों को ट्रेस करने में मदद करेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उधम सिंह नगर – राजकीय प्राथमिक विद्यालय में फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रही शिक्षिका हुई बर्खास्त: 15 साल से फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी , जांच में शैक्षिक प्रमाणपत्र कूटरचित पाए गए दस्तावेज, जनपद में अब तक सात शिक्षकों पर गिर चुकी है बर्खास्तगी की गाज।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]