दुखद सड़क हादसा -ड्यूटी करके घर लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार कैंटर चालक ने रौंदा, हादसे में बाइक सवार की हुई मौत, सड़क किनारे पेड़ से टकराया वाहन।

ड्यूटी करके घर लौट रहे बाइक सवार बॉयलर फोरमैन को तेज रफ्तार कैंटर चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।
काशीपुर ( उधम सिंह नगर ) काशीपुर में ड्यूटी करके घर लौट रहे बाइक सवार बॉयलर फोरमैन को तेज रफ्तार कैंटर चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस दौरान चालक बच गया, जबकि क्लीनर कैंटर में फंस कर गंभीर घायल हो गया। जिसे बामुश्किल बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के वक्त उसने हेलमट नहीं पहना था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27641
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के ग्राम गझेड़ा आलम हाल विजय नगर नई बस्ती निवासी नेतराम सिंह (45) पुत्र भगीरथ सिंह अपने परिवार संग किराये के मकान में रहता था। वह महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्टरी में बॉयलर फोरमैन के पद पर कार्यरत था। नाइट ड्यूटी करके शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे वह बाइक से घर लौट रहा था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27608
इसी दौरान ग्राम कटैय्या में बिजलीघर के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे बाइक खाई में जा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर लगने से चालक बच गया, जबकि क्लीनर कैंटर में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बामुश्किल उसे कैंटर से निकाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27515
नेतराम के साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे नेतराम के बड़े भाई चंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह लगभग 10-11 साल से यहां किराये पर रहकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। वह अपने पीछे पत्नी अनीता, बेटा विपिन (15) व बेटी सुहानी (17) को रोता-बिलखता छोड़ गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27547
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





